
मुंबई. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) शादी के पहले से ही घर जमाई बनकर रह रहे हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने घर की फोटो शेयर की है, जिसमें वे जल्दी ही पति के साथ शिफ्ट होने वाली है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू जब विक्की जैन ने ये राज खोला कि वे पिछले 2 साल से अंकिता के घर पर ही रर रहे है तो सुनने वाले हैरान रह गए। बता दें कि दोनों ने दिसंबर 2021 में मुंबई में धूमधाम से शादी की थी। कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग से सभी का दिल जीत लिया था। इस वेडिंग में टीवी जगत से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए थे। उनकी शादी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर भी खूब वायर हुई थी।
अंकिता लोखंडे ने दिखाई नए घर की झलक
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने नए घर की झलक दिखाई है। उन्होंने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे पति विक्की जैन के साथ घर की बालकनी में खड़ी है। इस बालकनी के मुंबई का शानदार व्यू देखने को मिल रहा है। सामने आई फोटो में अंकिता नारंगी रंग का सूट पहने खड़ी नजर आ रही है तो विक्की सफेद टी-शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं, विक्की और अंकिता एक-दूसरे का हाथ दिख रहे हैं। अंकिता ने फोटो शेयर कर लिखा- एक घर और दिलवाला इमोजी शेयर किया है। और इसके साथ लिखा- जल्द। उनकी इस पोस्ट पर फैन्स के साथ दोस्त और टीवी सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
2 साल पहले लिया था घर
आपको बता दें कि विक्की जैन और अंकिता लोखंडे ने करीब 2 सल पहले ही अपने लिए मुंबई में घर ले लिया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते घर में रिनोवेशन का काम नहीं हो पाया था। हालांकि, अब इसके इंटीरियर का काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही दोनों अपने नए आशियाने में शिफ्ट हो जाएंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय दोनों रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं।
- आपको बता दें कि दोनों ने दिसंबर 2021 में शादी की थी लेकिन हाल ही में अंकिता लोखंडे की मां के कहने पर दोनों ने मराठी रीति-रिवाज से भी शादी की थी। अंकिता ने अपनी मराठी शादी की ढेर सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू
अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।