Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के जन्मदिन पर आनेवाला बड़ा ट्विस्ट, बदल जाएगी कई जिंदगी

Published : Feb 22, 2022, 04:00 PM ISTUpdated : Feb 22, 2022, 04:38 PM IST
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा के जन्मदिन पर आनेवाला बड़ा ट्विस्ट, बदल जाएगी कई जिंदगी

सार

वनराज अनुपमा को ताने मारता है। अगर मां का ही पंख निकल आया हो तो बेटी तो वैसी ही होगी ना। तब अनुपमा ये कह कर वनराज का मुंह बंद करा देगी कि जब बच्चा मेडल लेकर आए तो वो बाप का हो जाता है और जब वो कुछ गलत करता है तो दोष मां को दिया जाता है।     

मुंबई. टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों अनुज की मेहनत और वनराज का गुस्सा दिखाया जा रहा है। इसके साथ ही पाखी और नंदिनी-समर पर भी फोकस रखा गया है। पाखी के अफेयर की सच्चाई वनराज को पता चल जाता है। वो पहले बा को समझता है कि कोई नहीं अब के वक्त में लड़का दोस्त हो सकता है। फिर पाखी को वनराज बोलता है कि इसका ये मतलब नहीं है कि बड़ों के साथ बदतमीजी की जाए। तब पाखी बा से माफी मांगती है।

इस वक्त अनुपमा वहां आ जाती है। तब वनराज अनुपमा को ताने मारता है। अगर मां का ही पंख निकल आया हो तो बेटी तो वैसी ही होगी ना। तब अनुपमा ये कह कर वनराज का मुंह बंद करा देगी कि जब बच्चा मेडल लाए तो बाप का और जब कुछ गलत करता है तो दोषी मां हो जाती है। आपने कौन सा अपना वक्त बच्चों को दिया है। आज के एपिसोड में दोनों का तूतू मैंमै होते देखने को मिलेगा।

अनुपमा के जन्मदिन का अनुज बना रहा प्लान

इसके अलावा अनुज समर के पास आता है। वो बोलता है कि अब वो अपने आप पर फोकस करें। आनेवाले वक्त में बड़ा न्यूज मिलने वाला है। तब समर कहता है कि कौन सा न्यूज अच्छा मां का जन्मदिन आनेवाला है। उस दिन तो मैं खूब जमकर डांस करूंगा। तब अनुज कहता है वो तो करना ही होगा, क्योंकि कुछ बड़ा होनेवाला है।

नंदिनी और समर घरवालों को सुनाएंगे ब्रेकअप की खबर

वहीं,आज रात के एपिसोड में समर और नंदिनी अपने ब्रेकअप (Samar-Nandini Breakup) की खबर परिवार वालों को देने वाले हैं। जिसे सुनकर सब हैरान रह जाएंगे। काव्या नंदनी को बोलेगी कि तुम तो समर से प्यार करती हो, फिर ब्रेकअप क्यों। तब अनुपमा बोलती है कि दोनों को यह लगता है कि इनका रिश्ता नहीं चल पाएगा। अनुपमा भी घरवालों को समझाती है कि दोनों की भलाई इसी में हैं।

 इसी के साथ नंदिनी यह बात भी बताएगी कि यूएस में उसकी नौकरी लग गई है। काव्या अपनी बात सामने रखते हुए नंदिनी को एक बार फिर से अपने और समर के रिश्ते को एक और मौका देने की बात करेगी लेकिन वह किसी की भी नहीं सुनेगी। वो समर को छोड़कर चली जाएगी।

वनराज रचेगा षडयंत्र

इधर, अनुज अनुपमा से शादी करने का फैसला करता है। जन्मदिन पर वो यह खबर देनेवाला है। वहीं, वनराज अपने बेटे के साथ मिलकर अनुपमा और अनुज की जिंदगी को खराब करने के षडयंत्र बनाते नजर आएंगे।

और पढ़ें:

बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी TINA AMBANI, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS

Rashmika Mandanna के साथ शादी पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने सच से उठाया पर्दा

RASHMIKA MANDANNA विजय देवरकोंडा के साथ करेंगी शादी! साउथ के ये सितारे भी अपनी को-स्टार को बना चुके हैं हमसफर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र