Anupama Spoiler Alert: अनुज अनुपमा का रोमांस चढ़ेगा परवान, वनराज चलेगा गंदी चाल

Published : Feb 23, 2022, 03:38 PM IST
Anupama Spoiler Alert: अनुज अनुपमा का रोमांस चढ़ेगा परवान, वनराज चलेगा गंदी चाल

सार

आज के एपिसोड में सबसे पहले यह देखने को मिलेगा कि नंदनी देश छोड़कर जानेवाली है। वो शाह हाउस में सबसे विदा लेने आती है। लेकिन वनराज उससे सही ढंग से पेश नहीं आता है। 

मुंबई. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का सीरियल 'अनुपमा'(Anupama) में रोमांस, साजिश और ब्रेकअप तीनों रंग देखने को मिल रहा है। आज यानी 23 फरवरी के एपिसोड में जहां अनुपमा और अनुज का प्यार परवान चढ़ता नजर आएगा। वहीं, वनराज अपने बेटे पारितोष के साथ मिलकर अनुपमा के खिलाफ साजिश रचेगा। वहीं नंदनी घरवालों से अंतिम विदाई लेने पहुंचेगी।

आज के एपिसोड में सबसे पहले यह देखने को मिलेगा कि नंदनी देश छोड़कर जानेवाली है। वो शाह हाउस में सबसे विदा लेने आती है। लेकिन वनराज उससे सही ढंग से पेश नहीं आता है। लेकिन अनुपमा समर को संभालते हुए उसे प्यार से विदा करती हैं।

परितोष और किंजल के बीच होगी नोकझोंक

वहीं, परितोष और किंजल के बीच झगड़ा होगा। दरअसल, परितोष अपने पिता वनराज के संग बिजनेस में बिजी है। इस चक्कर में वो किंजल को वक्त नहीं दे पाता है। जिसकी वजह से किंजल पहले से कमजोर और बीमार दिखने लगी है। परितोष का वक्त नहीं मिलने की वजह वो खीज जाएगी।

वनराज अनुज के खिलाफ रचेगा घटिया साजिश

वहीं, वनराज अनुज की खुशी से बेचैन है। वो साजिश रचने वाला है। बापूजी के समझाने के बावजूद वनराज परितोष को कहेगा कि अखबारों में यह प्रिंट करावा दे कि अब कपाड़िया एंपायर से अनुज का कोई वास्ता नहीं रहा। वह अनुज को परेशान करने के लिए घटिया हरकत करने वाला है।

अनुज अनुपमा को शादी के लिए करेगा प्रपोज

इधर अनुज और अनुपमा अपनी नई जिंदगी में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अनुज सब्जी लेकर जब आएगा तो ज्यादा सब्जी लाने पर अनुपमा का डांट सुनेगा। तभी अनुज पत्ते से रिंग बनाकर अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज करेगा। इसके बाद जब दोनों साथ में सड़क पर जाएंगे तो किसी के हाथ से धोखे से सिंदूर गिरकर अनुपमा की मांग में भर जाएगा। ये देख अनुज कहेगा कि वह अब अनुपमा का पति बनने के लिए बिलकुल इंतजार नहीं कर सकता।

और पढ़ें:

जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

Rani Chatterjee ने ब्लैक ड्रेस में बिखेरा अदाओं का जलवा, तस्वीरें देख घायल हो गए फैंस

BIPASHA BASU ने पति को बर्थडे पर दिया सरप्राइज, इतना सब देख खुशी से झूम उठे KARAN SINGH GROVER

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र