क्या प्रेग्नेंट हैं Dipika Kakar, एक्ट्रेस को इस हाल में देख लोग पूछ रहे तरह-तरह के सवाल

Published : Feb 22, 2022, 05:12 PM IST
क्या प्रेग्नेंट हैं Dipika Kakar, एक्ट्रेस को इस हाल में देख लोग पूछ रहे तरह-तरह के सवाल

सार

पॉपुलर टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। 'रब ने मिलाई धड़कन' नाम के इस वीडियो में उनके साथ पति शोएब इब्राहिम भी काम कर रहे हैं। इस वीडियो की लॉन्चिंग के दौरान दीपिका कक्कड़ बेहद ढीली ढाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसके बाद अब फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' (Sasural Simar Ka) फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। 'रब ने मिलाई धड़कन' नाम के इस वीडियो में उनके साथ पति शोएब इब्राहिम भी काम कर रहे हैं। हाल ही में इसी म्यूजिक वीडियो को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें इस गाने को लॉन्च किया गया। इस वीडियो की लॉन्चिंग के दौरान दीपिका कक्कड़ बेहद ढीली ढाली ड्रेस पहनकर पहुंचीं, जिसके बाद अब फैंस उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं। 

'रब ने मिलाई धड़कन' के पोस्टर के साथ जब दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) का वीडियो सामने आया तो उनके फैन्स कमेंट सेक्शन में उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछने लगे। बता दें कि लॉन्चिंग इवेंट में दीपिका कक्कड़ ने अनारकली सूट पहना था और वो बार-बार अपने पेट पर हाथ रख रही थीं। वीडियो देख एक शख्स ने पूछा- दीपिका अपना पेट छिपा रही हैं, ये पक्का प्रेग्नेंट हैं। वहीं एक और शख्स ने लिखा- दीपिका को देखकर लग रहा है या तो ये प्रेग्नेंट है या फिर कोई हेल्थ इश्यू है। 

बता दें कि इससे पहले भी दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आ चुकी हैं, जिस पर दीपिका और शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर लाइव आकर जवाब भी दिया था। शोएब इब्राहिम ने दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबरों को झूठ बताते हुए कहा था- जब भी ऐसा खुशी का मौका इब्राहिम फैमिली में आएगा तो हम खुद आगे आकर आपको ये जानकारी देंगे। मैं पापा बनने वाला हूं और दीपिका मम्मी बनने वाली हैं, अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। जब भी कोई खुशखबरी होगी हम खुद आपसे शेयर करेंगे। 

फरवरी, 2018 में हुई थी शादी : 
टीवी शो 'ससुराल सिमर का' (2011) के सेट से दोस्त बने दीपिका (Dipika Kakar) और शोएब 2013 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 5 साल तक डेटिंग के बाद कपल ने एक होने का फैसला किया था। दोनों ने 22 फरवरी, 2018 को शोएब के होमटाउन मौदहा (कानपुर के पास) में शादी की थी। हालांकि शादी के बाद दीपिका के धर्म बदलने को लेकर कई बातें उठी थीं, लेकिन शोएब-दीपिका ने इन बातों को कभी तवज्जो नहीं दी। दूसरी शादी के बाद दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपना लिया है और उनका नाम अब फैजा है। दीपिका की ये दूसरी शादी है। दीपिका ने को-एक्टर रौनक सैमसन से 2009 में पहली शादी की थी। इस बात का अनाउंसमेंट शादी के तीन साल बाद किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच अलगाव शोएब की वजह से आया था। दोनों जनवरी 2015 में अलग हो गए थे।

ये भी पढ़ें :
Taimur को भाई के कंधे पर बैठा देख रो पड़ा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, एक फ्रेम में दिखे Saif के चारों बच्चे

वॉचमैन का काम करने वाले को ऐसे मिला TV का राम बनने का मौका, संघर्ष के दिनों नहीं थे जेब में पैसे

अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

इतनों से लगाया दिल फिर भी Raveena Tandon को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण उठाया था खौफनाक कदम

Anil Ambani के बेटे की शादी में पहुंचे Amitabh Bachchan, पत्नी जया, बेटा और नातिन Navya Naveli भी आईं नजर

Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान ने दी ट्रॉफी और 50 लाख
Bigg Boss 19 Grand Finale: धर्मेंद्र को याद कर फफक पड़े सलमान खान, बताई इतनी सारी बातें