Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा और अनुज का खूबसूरत प्यार आएगा नजर, बापू जी को चाहिए बहुत सारे रुपए

Published : Feb 24, 2022, 03:31 PM IST
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा और अनुज का खूबसूरत प्यार आएगा नजर, बापू जी को चाहिए बहुत सारे रुपए

सार

बापू जी अपने बैंक अकाउंट के पासबुक को चेक करते नजर आएंगे। तब बा बोलेगी कि इतने सालों बाद पासबुक क्यों देख रहे हो। तब बापू जी बोलते हैं कि उन्हें पैसों की जरूरत है। 

मुंबई. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में जल्द ही नया ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। दर्शकों को इस बात का इंतजार है कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) कब शादी करेंगे। तो चलिए बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है। सीरियल की शुरुआत अनुपमा और अनुज से होगी। जहां दोनों बैठ कर मटर छिल रहे होते हैं। इस दौरान अनुज अनुपमा को अपने दिल की बात बताता है और शादी के लिए प्रपोज करता है। वो एक पत्ते से रिंग बनाकर अनुपमा को देता है और कहता है कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।

लेकिन इसके साथ वो यह भी अनुपमा से कहता है कि आखिरी फैसला तुम्हारा होगा। तुम शादी करना चाहती हो या नहीं। अगर नहीं भी करोंगी तो मैं दूर से तुम्हें देखते हुए मटर छिलता रहूंगा। इसके बाद वो उठकर चला जाएगा। इधर अनुपमा इमोशनल हो जाती हैं लेकिन कुछ बोल नहीं पाती है।

बापूजी को चाहिए ढेर सारे रुपए

वहीं, बापू जी अपने बैंक अकाउंट के पासबुक को चेक करते नजर आएंगे। तब बा बोलेगी कि इतने सालों बाद पासबुक क्यों देख रहे हो। तब बापू जी बोलते हैं कि उन्हें पैसों की जरूरत है। तब बा बोलती हैं कि वनराज से ले लो। लेकिन बापूजी बोलते हैं कि नहीं उससे पैसा नहीं लेना है। वो बा से बोलते हैं कि  35 हजार की एक पॉलिसी मेच्योर हुई थी वो कहां है। जिस पर बा बोलती हैं कि मेरे पास है। तब बा पूछती है कि आपको इतने पैसों की क्या जरूरत है। तब बापू जी बोलते हैं कि अपनों के लिए कुछ करना है। इसके बाद उठकर चली जाती है।

काव्या बा को पैसे देने से करेगी मना

इधर काव्या बा से पूछती है कि क्या हुआ तब बा बोलती हैं कि इन्हें 35 हजार की जरूरत है। तब काव्या बोलती है तो दे दीजिए ना। लेकिन जब उसे पता चलता है कि बापूजी अनुपमा के लिए पैसे मांग रहे हैं तो वो बा को देने से मना करती है और बोलती हैं कि वनराज को जब पता चलेगा तो वो गुस्सा हो जाएगा।

अनुपमा की पहचान कायम रखने का वादा करता है अनुज

वहीं, अनुपमा और अनुज बाहर की जा रहे होते हैं । इस दौरान एक बारात आ रही होती है और गलती से सिंदूर अनुपमा के मांग में गिर जाता है। जिसे अनुज पोसता है। इसके बाद वो अनुपमा को बोलता है कि मैं समझता हूं कि तुम शादी करने से क्यों डर रही हो। मैं तुम्हें मिसेज कपाड़िया नहीं बनाना चाहता। क्योंकि तुम इससे गुजर चुकी है। शाह परिवार से तुम जुड़ी लेकिन तुम अपनी पहचान खो दी थी। लेकिन तुम अनुपमा हो और वहीं रहोंगी। मुझसे अनिज अनुपमा जोशी बनने का और इंतजार नहीं हो रहा। अब मुझसे तुम्हारा पति बनने का भी और इंतजार नहीं हो रहा है। इस पर दोनों हंसने लगते हैं।

पाखी से किंजल करती है बात

वहीं किंजल पाखी को बोलती है कि मैं तुम्हारी भी भाभी हूं और तुम मुझसे हर कुछ शेयर कर सकती हो। मां नहीं है तो क्या हुआ। तब पाखी हां में हां मिलती है। लेकिन उनके चले जाने केबाद बोलती हैं कि मुझे पता है कि आप मेरे साथ खड़ी रहेंगी। लेकिन आप बा के सामने कुछ नहीं बोल सकती। नहीं तो वो मेरे साथ-साथ आपको भी चबा जाएंगी। मां काश आप यहां होती।

और पढ़ें:

AJAY DEVGN ने पत्नी KAJOL को अलग ही अंदाज में विश की वेडिंग एनिवर्सरी, प्यार को लेकर कही ये बात

शराब की लत ने Pooja Bhatt को कर दिया था तबाह, महेश भट्ट ने बेटी को लेकर की थी घटिया बात

Urfi Javed को एडल्ट फिल्म बनाते पुलिस ने पकड़ा! अदाकारा के छूटे पसीने, Video के साथ जानें पूरा सच

तो क्या Gangubai Kathiawadi का नाम संजय लीला भंसाली बदलेंगे, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुझाव

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र