
मुंबई। पॉपुलर टीवी शो जमाई राजा (Jamai Raja) में काम कर चुकी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में निया ने पोल डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में निया शर्मा पिंक और व्हाइट टू पीस में नजर आ रही हैं। उनका ये ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस जहां लोगों को पसंद आ रहा है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो एक्ट्रेस को ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे।
इस वीडियो को शेयर करते हुए निया शर्मा ने लिखा- मैं पोल को मिस कर रही हूं। उन चोटिल घुटनों और थाइज को, शरीर में असहनीय दर्द। फिर भी इसके लिए फिर से तैयार हूं। बता दें निया शर्मा इससे पहले भी पोल डांस के वीडियोज शेयर कर चुकी हैं। निया के इस वीडियो पर जहां उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उन्हें ट्रोल करने लगे।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ तो शर्म कर लो। वहीं एक और यूजर ने कहा- सिर घूम गया मेरा तो। एक ने मजाकिया अंदाज में पूछा- इस पोल को मैं कहां से खरीद सकता हूं। मैं आपको देख रहा हूं लेकिन मेरी स्पाइन में दर्द है। बता दें कि इससे पहले जनवरी, 2022 में भी निया शर्मा ने पोल डांस का एक वीडियो शेयर किया था।
इस वीडियो को निया ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैंस से पूछा था- क्या मैं अच्छा कर रही हूं। मुझे मोटिवेट करने के लिए बस एक छोटी सी तारीफ की जरूरत है। इस वीडियो को देखकर टीवी एक्ट्रेस अचिंत कौर (Achint Kaur) ने निया के वीडियो पर लिखा था- मैं भी ये करना चाहती हूं। इस पर निया शर्मा ने फनी कमेंट करते हुए लिखा- अचिंत तुम नहीं कर पाओगी तुम पोल से ज्यादा लंबी हो। हा हा हा..प्रॉब्लम है। इस पर अचिंत ने कहा था कि एक दिन मैं जरूर ट्राइ करूंगी।
विवादों में रही हैं निया शर्मा :
बता दें कि निया शर्मा अक्सर विवादों में रहती हैं। निया शर्मा को लेकर सबसे बड़ा विवाद तब हुआ था, जब उन्होंने अपनी सहेली रेहाना मल्होत्रा को Kiss किया था। होली फंक्शन में निया-रेहाना एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करती नजर आई थीं। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। निया शर्मा ने 2020 में अपना बर्थडे धूमधाम से मनाया था। इस दौरान उन्होंने जो केक काटा था, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उनके केक को लोगों ने वल्गर बताया था। निया के बर्थडे केक का शेप देखकर लोग भड़क गए थे। दरसअल, निया ने जो केक काटा था उसका शेप ह्यूमन प्राइवेट पार्ट की तरह था।
जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब
बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी Tina Ambani, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।