Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे राखी सावंत के Ex-हसबैंड रितेश ! ड्रामा क्वीन ने ऑफर को लेकर कही ये बड़ी बात

Published : Feb 23, 2022, 05:18 PM IST
Kangana Ranaut के 'कैदी' बनेंगे राखी सावंत के Ex-हसबैंड रितेश ! ड्रामा क्वीन ने ऑफर को लेकर कही ये बड़ी बात

सार

राखी सावंत (Rakhi sawant) एक और कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा की हैं। अगर उनकी कही बात सच साबित होती है तो रितेश कंगना के 'कैदी' बनेंगे।   

मुंबई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉक अप (Lock upp) के खूब चर्चे हो रहे हैं। एकता कपूर (Ekta kapoot) का यह पहला रिएलिटी शो को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह का माहौल है। इस शो में अब तक तीन कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ गया है। मेकर्स ने इनका प्रोमो जारी कर दिया है। इस बीच राखी सावंत (Rakhi sawant) एक और कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा की हैं। अगर उनकी कही बात सच साबित होती है तो रितेश कंगना के 'कैदी' बनेंगे। 

राखी सावंत ने बताया कि उनके एक्स हसबैंड रितेश (Ritesh) के पास इस शो को लेकर ऑफर गया है। पैपराजी ने जब उनसे पूछा कि क्या आपको शो में जाने के लिए ऑफर दिया गया है तब अदाकारा ने कहा, 'नहीं मुझे ऑफर नहीं आया है। लेकिन मेरे एक्स हसबैंड रितेश के पास ऑफर गया है। लेकिन मुझे ये नहीं पता कि वो शो में आएंगे या नहीं।

राखी सावंत को ऑफर मिला तो शो में ले सकती हैं एंट्री

राखी सावंत ने इस शो को लेकर कहा कि अगर मेरे पास ऑफर आता है तो मैं एकता जी के लिए जा सकती हूं। क्योंकि मेरे साथ उनका कुछ ऐसा नहीं है। हालांकि अभी तक मेरे पास कोई ऑफर नहीं आया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वो सलमान खान के कहने पर वजन कम कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि वो उनके साथ एक सॉन्ग में काम करेंगे।

27 फरवरी को शो आनेवाला है

बता दें कि लॉकअप में तीन विवादित प्रतिभागियों का चेहरा सामने आ गया है। पूनम पांडेय, निशा रावल औरविवादित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम है। कंगना का यह शो अत्याचार से भरा होने वाला है। इसमें 16 कंट्रोवर्शियल हस्तियों को महीनों तक जेल में बंद रखा जाएगा। उनकी सारी सुविधाओं को छीन लिया जाएगा। नॉमिनेशन से बचने के लिए प्रतियोगियों को अपने जीवन से जुड़े राज को खोलना पड़ेगा। शो 27 फरवरी से लॉन्च होने वाला है।

और पढ़ें:

SALMAN KHAN को दीपिका पादुकोण समेत इन 6 हीरोइनों ने इस काम के लिए कर चुकी हैं मना,हर एक के पास थी अपनी वजहें

Anupama Spoiler Alert: अनुज अनुपमा का रोमांस चढ़ेगा परवान, वनराज चलेगा गंदी चाल

जब Bhagyashree को पकड़ कर Kiss करने वाला था ये सुपरस्टार! एक्ट्रेस की हालत हो गई थी खराब

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 का कॉन्सेप्ट क्या, 1 फरवरी को शुरू होने वाले शो के कितने कंटेस्टेंट्स फाइनल?
Govinda को छोड़िए, उनके भांजे की हो रही 11 साल बाद वापसी, इस धांसू वेब सीरीज में आएंगे नज़र