
मुंबई। टीआरपी के मामले में पिछले कई महीनों से लगतार नंबर वन पर चल रहे टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। शो में काम करने वाले एक्टर पारस कलनावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पारस के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब पूरी टीम का कोविड टेस्ट करवाया गया है। इसके साथ ही सेट को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पारस के कोविड पॉजिटिव होने के बाद शो की शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए रुक सकती है।
वहीं शो के मेकर्स राजन शाही के मुताबिक, पारस पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे थे। हालांकि बावजूद इसके हमने पूरी टीम का कोरोना टेस्क करवाया है। बीएमसी को भी इस बारे में बता दिया गया है और सेट को पूरी तरह सैनेटाइज किया जा रहा है। फिलहाल, पारस को होम आइसोलेशन में रखा गया है और दवाइयां दी जा रही हैं। उम्मीद है कि पारस जल्द कोरोना को मात देकर शो में वापसी करेंगे।
बता दें कि राजन शाही का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में लगातार नंबर वन बना हुआ है। शो में रुपाली गांगुली जहां एक हाउसवाइफ का रोल निभा रही हैं, वहीं सुधांशु पांडे अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभा रहे हैं। वहीं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा भी शो में काव्या का रोल निभा रही हैं। शो के हालिया ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को स्कूल में हुए हादसे का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और पति वनराज भी उनके सपोर्ट में नहीं है। सभी न्यूज चैनल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की दिमागी हालत ठीक नहीं है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।