अनुपमा के फैन्स के लिए बुरी खबर, शो के इस एक्टर को हुआ कोरोना; रोकनी पड़ सकती है शूटिंग

Published : Feb 13, 2021, 02:30 PM IST
अनुपमा के फैन्स के लिए बुरी खबर, शो के इस एक्टर को हुआ कोरोना; रोकनी पड़ सकती है शूटिंग

सार

टीआरपी के मामले में पिछले कई महीनों से लगतार नंबर वन पर चल रहे टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। शो में काम करने वाले एक्टर पारस कलनावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पारस के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब पूरी टीम का कोविड टेस्ट करवाया गया है। इसके साथ ही सेट को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। 

मुंबई। टीआरपी के मामले में पिछले कई महीनों से लगतार नंबर वन पर चल रहे टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है। शो में काम करने वाले एक्टर पारस कलनावत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। पारस के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब पूरी टीम का कोविड टेस्ट करवाया गया है। इसके साथ ही सेट को भी सैनेटाइज किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पारस के कोविड पॉजिटिव होने के बाद शो की शूटिंग भी कुछ दिनों के लिए रुक सकती है। 

वहीं शो के मेकर्स राजन शाही के मुताबिक, पारस पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहे थे। हालांकि बावजूद इसके हमने पूरी टीम का कोरोना टेस्क करवाया है। बीएमसी को भी इस बारे में बता दिया गया है और सेट को पूरी तरह सैनेटाइज किया जा रहा है। फिलहाल, पारस को होम आइसोलेशन में रखा गया है और दवाइयां दी जा रही हैं। उम्मीद है कि पारस जल्द कोरोना को मात देकर शो में वापसी करेंगे। 

बता दें कि राजन शाही का शो अनुपमा टीआरपी लिस्ट में लगातार नंबर वन बना हुआ है। शो में रुपाली गांगुली जहां एक हाउसवाइफ का रोल निभा रही हैं, वहीं सुधांशु पांडे अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभा रहे हैं। वहीं मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा भी शो में काव्या का रोल निभा रही हैं। शो के हालिया ट्रैक में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा को स्कूल में हुए हादसे का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और पति वनराज भी उनके सपोर्ट में नहीं है। सभी न्यूज चैनल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। 


 

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी