जन्मदिन से पहले टीवी की 'अनुपमा'ने फैंस से मांगा खास तोहफा, बोलीं -मेरे लिए करें यह खास काम

Published : Mar 31, 2022, 07:24 PM IST
जन्मदिन से पहले टीवी की 'अनुपमा'ने फैंस से मांगा खास तोहफा, बोलीं -मेरे लिए करें यह खास काम

सार

रूपाली गांगुली 'अनुपमा' टीवी सीरियल के जरिए लाखों दिलों की धड़कन बन गई हैं। उनका जन्मदिन आने वाला हैं ऐसे में अदाकारा ने फैंस से अपने लिए एक खास तोहफा मांगा है। 

मुंबई. टीवी सीरियल 'अनुपमा' की टीआरपी लगातार बढ़ रही है। सीरियल में हर रोज नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस सीरियल की मेन कैरेक्टर रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को लोग इतने पसंद कर रहे हैं कि उन्हें लेकर कई फैंस पेज बन गए हैं। अभिनेत्री का 5 अप्रैल को जन्मदिन हैं। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस से खास तोहफे की मांग की है।

रूपाली गांगुली अपना 45वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। जन्मदिन से पहले वो इंस्टाग्राम पेज पर लाइव हुई थी। इस दौरान उन्होंने अपने चाहनेवालों से खास गिफ्ट मांगा। अदाकारा लाइव चैट के दौरान बोलीं कि वो नहीं चाहती कि उनके फैंस उन्हें जन्मदिन पर कोई तोहफा दे। तोहफा भेजने की बजाय चाहती हैं कि वो उनके लिए कोई खास काम करें।

रूपाली गांगुली ने जानवरों को खाना खिलाने की अपील की

'अनुपमा' को जानवरों से बेहद प्यार है। इसलिए फैंस से जो उन्होंने फरमाइश की वो उसी से जुड़ी थी। उन्होंने कहा कि फैंस को जब भी समय मिले तब सड़क सड़क पर घूमने वाले जानवरों को खाना खिलाए। गिफ्ट ना भेजे। अदाकारा ने कहा कि  सोचिए आप भूखे हों लेकिन कुछ कह भी ना पाएं, बच्चे तो रो भी देते हैं जब उन्हें भूख लगती है लेकिन इन जानवरों के पास कोई चारा नहीं होता है। 

रूपाली ने चिड़ियों के लिए भी किया ये निवेदन

रूपाली गांगुली ने फैंस से निवेदन करते हुए कहा कि एनिमल शेल्टर बनाने में मेरी मदद करें। मैं यह नहीं कह रही कि आप कुत्ते को पाल लें, लेकिन जब भी मौका मिले एक समय का खाना जरूर खिलाएं। साथ ही चिड़ियों के लिए पानी जरूर छत या बालकॉनी में रखें।

रूपाली बॉलीवुड में डेब्यू की थी, लेकिन पहचान छोटे पर्दे ने दिलाई

बता दें कि रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल, 1977 को कोलकाता में हुआ था। 44 साल की हो चुकीं रूपाली ने बॉलीवुड से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। रूपाली सुपरस्टार मिथुन के साथ अंगारा में उनके अपोजिट कास्ट हो चुकी हैं। उस वक्त रूपाली 19 साल की थीं और मिथुन 45 के। वो बॉलीवुड में पहचान नहीं बनाई पाई। असली पहचान अनुपमा सीरियल से उनकी बनीं। 

और पढ़ें:

Alia bhatt ने राजामौली के साथ अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों डिलीट किया RRR का पोस्ट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी से पहले करेंगे सगाई, इस महीने में पहनाएंगे एक दूसरे को प्यार की अंगूठी

करीना के पिता रणधीर कपूर को हुई ये बीमारी, रणबीर कपूर ने अंकल को लेकर बताई दिल तोड़ने वाली बात

मानहानि केस में सलमान खान की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने कहा- झूठ नहीं बोल रहा है NRI पड़ोसी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की