शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हुई 'अपना टाइम भी आएगा' की एक्ट्रेस, बिना ब्रेक के कर रही थी काम

टीवी सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' (Apna Time Bhi Aayega) की एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गईं। आननफानन में सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस को कुछ दिनों का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने अनुष्का सेन को कोरोना के लक्षण दिखने पर फौरन कोविड 19 टेस्ट करवाने की सलाह दी है।

मुंबई। टीवी सीरियल 'अपना टाइम भी आएगा' (Apna Time Bhi Aayega) की एक्ट्रेस अनुष्का सेन (Anushka Sen) शूटिंग के दौरान सेट पर बेहोश हो गईं। आननफानन में सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिसके बाद एक्ट्रेस को कुछ दिनों का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने अनुष्का सेन को कोरोना के लक्षण दिखने पर फौरन कोविड 19 टेस्ट करवाने के लिए कहा है। बता दें कि अनुष्का सेन 'बाल वीर', 'झांसी की रानी' और 'देवों के देव महादेव' जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं। मेकअप के दौरान बेहोश हो गई एक्ट्रेस...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो 'अपना टाइम भी आएगा' की शूटिंग से पहले अनुष्का उस वक्त बेहोश हो गईं, जब वो अपना मेकअप करवा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, एक्ट्रेस कई घंटों से बिना ब्रेक लिए लगातार काम कर रही थीं, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ा। बेहोश होने के बाद अनुष्का सेन की जांच के लिए सेट पर डॉक्टर को बुलाया गया, जिसने उन्हें कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक लेने की सलाह दी है।

Latest Videos

Meet Gal Karke Song Video Actress Anushka Sen Images, Wallpapers

अनुष्का को शो से रिप्लेस किए जाने की भी खबर : 
रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल अनुष्का का कोविड 19 टेस्ट नहीं करवाया गया है लेकिन उन्हें डॉक्टर की ओर से सलाह दी गई है कि यदि उनमें किसी भी तरह का लक्षण दिखता है तो फौरन टेस्ट करवा लें। खबरें ये भी हैं कि अनुष्का को शो से जल्द रिप्लेस किया जाएगा। हालांकि इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

सीरियल में महत्वाकांक्षी लड़की का रोल निभा रही एक्ट्रेस :
बता दें कि 'अपना टाइम भी आएगा' शो में अनुष्का रानी का किरदार निभा रही हैं, जो कामयाब होने के बड़े सपने देखती है। रानी का सपना है कि वो अपने पिता के लिए कुछ करे और उन्हें सम्मान दिलाए। अनुष्का के साथ शो में फहमान खान और तनाज ईरानी भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

This beautiful actress of 17 years likes Dhoni very much - News Crab |  DailyHunt


 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता