The Kapil Sharma Show की हो रही वापसी, लेकिन इस बार शो से दूर रहेगी ये कॉमेडियन

कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है कि उनका शो द कपिल शर्मा शो टीवी पर वापसी कर रहा है। हालांकि, पहले खबर आई थी कि यह अब टीवी की जगह ओटीटी पर प्रसारित किया जाएगा। शो वापसी को लेकर अर्चना पूरन सिंह ने हिंट दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के चाहने वालों के लिए यह खुशखबरी है कि उनका शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) जल्द ही टीवी पर वापसी कर रहा है। अर्चना पूरन सिंह ( Archana Puran Singh) जो इस शो की खास मेंबर है ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर इस खबर की पुष्टि की है और प्रोमो शूट की एक झलक भी दिखाई है। साथ ही शेयर किए वीडियो में वह काफी एक्साटेड भी नजर आ रही है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- प्रोमो शूट के लिए जाते @kapilsharmashow. हां ये वापस लौट रहा है नए रोमांच और नए अवतार के साथ। देखें और डिटेल। #thekapilsharmashow #promotions #lovemywork. बता दें कि लंबे समय से कपिल का शो टीवी से गायब है और इसकी वजह यह है कि वे अपनी टीम के साथ टूर पर थे और डिफरेंट कंट्रीज में शो कर रहे थे। हालांकि, जब उनका शो बंद हो रहा था तब यह खबर आई थी यह दोबारा टीवी पर नहीं लौटेगा, लेकिन अर्चना द्वारा दिए गए हिंट के बाद फैन्स काफी खुश है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि नए सीजन कॉमेडियन भारती सिंह नजर नहीं आएगी। 

 

प्रोमो शूट में मिली सिर्फ एक लाइन- अर्चना
अर्चना पूरन द्वारा शेयर किए वीडियो में उन्होंने सेट की झलक भी दिखाई है यहां द कपिल शर्मा शो का प्रोमो शूट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोमो शूट के लिए उनके पास बोलने को सिर्फ एक लाइन है और उसे भी वे ठीक से याद नहीं कर रख पा रही है। फिर बाद में मजाकियां अंदाज में कहती है प्रोमो में कम से कम उनकी एक लाइन तो है। बता दें कि कपिल और उनकी टीम के मेंबर कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती ने हाल ही में कनाडा टूर पर थे, हालांकि, इस टूर का हिस्सा अर्चना नहीं थी। वहीं, लाइव शो की वजह से द कपिल शर्मा शो असी साल जून में टीवी से ब्रेक पर चला गया था। कहा जा रहा है कि शो दोबारा सितंबर के मिड में टीवी पर लौट सकता है। बता दें कि जब कपिल का शो बंद हुआ था तो इसकी जगह इंडियाज लाफ्टर चैम्पियन ने ली थी, जिसमें अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन जज के तौर पर शामिल हुए। 


द कपिल शर्मा से भारती सिंह आउट
द कपिल शर्मा शो को लेकर यह खबर भी सामने आ रही है कि नए सीजन में कॉमेडियन भारती सिंह नजर नहीं आएंगी जबकि सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक  चंदन प्रभाकर और अर्चना पूरन सिंह सहित पूरी टीम शो में नजर आएंगे। इसके अलावा शो में 4 नए मेंबर्स भी नजर आ सकते है। शो में भारती सिंह के नजर न आने की जो सामने आ रही है उसमें कहा जा रहा है कि उनका नया प्रोजेक्ट आ रहा है। फिलहाल वह सारेगामापा लिटिल चैंप्स 9 शो को होस्ट कर रही हैं। 

 

ये भी पढ़ें

Cutputlli से पहले अक्षय कुमार ने की साउथ की इन 8 हिट फिल्मों की रीमेक, सिर्फ इतनी ही दिखा पाईं कमाल

ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी

बिना ब्रा के सड़कों पर घूमती दिखीं पूनम पांडे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, एक बोला-आ गई मर्दाना औरत

Sexy Photos: खुशी कपूर की हॉटनेस ने इंटरनेट पर लगाई आग, बहन का बोल्ड लुक देख उड़े जाह्नवी के होश

कौन सा है वो अखिरी दांव जिससे आमिर खान बचा सकते है Laal Singh Chaddha, लागत वसूलने चल सकते है ये चाल 

10 साल में अक्षय कुमार ने तीनों खान के स्टारडम पर लगाया ब्रेक, अब खुद की लाज बचाना हो रहा मुश्किल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar