
मुंबई. ऐसा लग रहा है कि टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पर किसी की बुरी नजर लग गई है। एक के बाद एक स्टार्स इस शो को अलविदा कह रहे है। हाल ही में खबर आई थी कि शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने सो छोड़ दिया है। अब एक और बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी शो छोड़ने का फैसला किया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन दत्ता ये शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के लिए छोड़ रही है। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स या फिर मुनमुन दत्त की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत हुई थी और इसे अच्छा रिसपॉन्स भी मिला था। इसलिए मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे है।
तारक मेहता शो से शुरुआत से जुड़ी है मुनमुन दत्ता
आपको बता दें कि 2008 में जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल शुरू हुआ था मुनमुन दत्ता तभी से इससे जुड़ी है। उनके रोल को घर-घर में काफी पसंद किया जाता है और उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाकर रखी है। कहा जाता है कि जब शो के लिए कास्टिंग की जा रही थी उस वक्त सीरियल में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी ने ही मुनमुन का नाम आगे बढ़ाया था और उन्हें बबीता जी का रोल मिला था। बता दें कि मुनमुन एक्ट्रेस के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती है। बता दें कि टीवी सीरियलों के अलावा फिल्मों में नजर आ चुकी है। उन्होंने 2005 में आई मुंबई एक्सप्रेस और 2006 में आई फिल्म हॉलिडे में काम किया है।
मेकर्स ने किया मुनमुन दत्ता को अप्रोच
रिपोर्ट्स की मानें तो मुनमुन दत्ता को बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स ने शो के दूसरे सीजन के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई ऑफिशियिल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन वन को प्रोड्यूसर करन जौहर ने होस्ट किया था और इसकी विनर दिव्या अग्रवाल बनी थी। अब मेकर्स इसके दूसरे सीजन की तैयारी कर रहे है और स्टार्स को अप्रोच कर रहे है। आपको बता दें रि मुनमुन दत्ता बिग बॉस 15 में टिकट टू फिनाले के लिए वीकेंड का वार में नजर आई थी। इस दौरान वे काफी उत्साहित और खुश नजर आई थी। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा था ये बहुत ही शानदार शो है र वे खुद भी इसकी बहुत बड़ी फैन है।
ये भी पढ़ें
बिकिनी में समुंदर से निकली 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की प्रिया तो फटी की फटी रह गई सबकी आंखें, PHOTOS
लड़के ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई दिशा पाटनी ने की जमकर धुलाई, पहले मारे धूंसे फिर चलाई लात, VIDEO
सेक्सी-बोल्ड लुक से हंगामा करने वाली उर्फी जावेद ने फिर ढाया कहर, PHOTOS में देखें आखिर क्या हुआ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।