Balika Vadhu की आनंदी ने बिकिनी पहन लगाई समंदर में डुबकी, लोग बोले- इसने तो पानी में आग लगा दी

Published : Jan 06, 2022, 02:33 PM IST
Balika Vadhu की आनंदी ने बिकिनी पहन लगाई समंदर में डुबकी, लोग बोले- इसने तो पानी में आग लगा दी

सार

पॉपुलर टीवी सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) में आनंदी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने हाल ही में मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक फोटो में अविका गौर ब्लू रंग की बिकिनी में समंदर में गोता लगाती नजर आ रही हैं। 

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल बालिका वधू (Balika Vadhu) में आनंदी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने हाल ही में मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक फोटो में अविका गौर ब्लू रंग की बिकिनी में समंदर में गोता लगाती नजर आ रही हैं। अविका की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कोई हार्ट तो कोई फायर इमोजी बनाकर अपनी फीलिंग बयां कर रहा है।

एक शख्स ने अविका की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- गोल्डन फिश। वहीं एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- इसने तो पानी में आग लगा दी। एक और श्ख्स ने कहा- उफ्फ! इतनी हॉट। बता दें कि अविका गौर इन दिनों  ‘रोडीज’ फेम मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) को डेट कर रही हैं। मिलिंद एक आईटी प्रफेशनल और सोशल एक्टिविस्ट हैं। अविका और मिलिंद की मुलाकात एक एनजीओ वर्कशॉप के दौरान हुई थी। अविका ने मिलिंद के साथ अपनी रिलेशनशिप पिछले साल ऑफिशियल की थी।

अविका गौर ने अगस्त, 2021 में मिलिंद चंदवानी के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो के साथ अविका ने अपने दिल की बात भी कही थी। इस फोटो के साथ अविका ने लिखा था- इस शख्स को जानते हुए 2 साल! माय ह्यूमन! तुम्हारी वजह से मेरी जिंदगी खुशियों और प्रेम से भर गई है। मुझे खुद पर यकीन दिलाने के लिए शुक्रिया। मैं तुम्हें इसलिए चाहती हूं, क्योंकि तुम मुझे सबसे अलग दिखने के लिए इंस्पायर करते हैं। तुम मुझे हर एक दिन आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हो। मैं वादा करती हूं कि हर एक पल आपके साथ एन्जॉय करूं।  

शादी को लेकर अविका ने कही थी ये बात : 
एक इंटरव्यू के दौरान जब अविका गौर से पूछा गया कि क्या वो दोनों शादी के लिए तैयार हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- मैं अभी शादी के लिए छोटी हूं। लेकिन मिलिंद अगर अभी शादी करना चाहते हैं या फिर वो मुझसे कहते हैं कि चलो कल शादी कर लेते हैं, तो मैं बिल्कुल तैयार हूं। अविका ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी को उनके बर्थडे (27 मार्च) वाले दिन विश किया था। इस दौरान अविका ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इसमें वो मिलिंद के कंधे पर सिर रखे मुस्कुराती हुई नजर आई थीं। वहीं उस फोटो में मिलिंद अविका को कुछ दिखाते नजर आए थे।

इन सीरियल्स में काम कर चुकीं अविका : 
अविका  गौर को ने 'बालिका वधू' में 'आनंदी' के रोल से पॉपुलैरिटी मिली। इससे पहले अविका 2008 में 'राजकुमार आर्यन', 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी', 'करम अपना-अपना' 'श्श्श्श...फिर कोई है' और 'चलती का नाम गाड़ी' में छोटी-छोटी भूमिका निभा चुकी थीं। अविका 'ससुराल सिमर का' में भी नजर आ चुकी हैं। इसी शो में उनके को-स्टार मनीष रायसिंघन के साथ उनका नाम जुड़ा। हालांकि, मनीष ने 2020 में जब गर्लफ्रेंड संगीता चौहान से शादी कर ली तो इनके अफेयर की खबरों पर विराम लग गया। 

ये भी पढ़ें :
Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Finale: कौन हुआ टॉप 5 में से सबसे पहले घर से आउट, ट्रॉफी के लिए इनके बीच जंग
Bigg Boss 19: इस बार कितने कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री, कौन हुआ था सबसे पहले घर से OUT