'बेहद' की एक्ट्रेस ने ठुकराया बिग बॉस का ऑफर, करोड़ों की फीस के बाद भी तैयार नहीं है एक्ट्रेस

टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 2020' अगले महीने से शुरू हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो 27 सितंबर से ऑन एयर हो सकता है। हालांकि अब तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। 

मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 2020' अगले महीने से शुरू हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो 27 सितंबर से ऑन एयर हो सकता है। हालांकि अब तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, शो के कंटेस्टेंट को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। मेकर्स टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को अप्रोच कर रहे हैं ताकि शो की पॉपुलैरिटी को और बढ़ाया जा सके। 

Beyhadh 2 New Timing: Jennifer Winget, Shivin Narang's 'Beyhadh 2 ...

Latest Videos

इसी बीच खबर है कि मेकर्स ने 'बेहद' की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को भी अप्रोच किया है। हालांकि खबर ये भी आ रही है कि जेनिफर ने ये शो करने से मना कर दिया है। खबरों के मुताबिक, जेनिफर को बिग बॉस 14 का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स ने उन्हें भारी भरकम अमाउंट ऑफर किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए जेनिफर को करीब 3 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे। बावजूद इसके जेनिफर ने ये शो करने से साफ मना कर दिया। हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि जेनिफर ने शो क्यों ठुकराया है।

वहीं कहा जा रहा है कि जेनिफर ने भले ही सलमान खान का शो ठुकराया दिया हो, लेकिन उनके को-स्टार रहे शिविन नारंग बिग बॉस के कंटेस्टेंट हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 2020 के लिए शिविन का नाम कन्फर्म हो गया है। पिछले साल भी शिविन को अप्रोच किया गया था, लेकिन 'बेहद 2' की वजह से उन्होंने ये शो रिजेक्ट कर दिया था। 

Code M Bepannaah Actress Jennifer Winget And Rajat Kapoor Bags ALT ...

जेनिफर और शिविन ने बेहद 2 में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। बेहद 2 खत्म होने के बाद शिविन खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बने थे। वहीं, जेनिफर बेहद 2 के बाद अब वेब सीरीज कर रही हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sanjay Singh का चढ़ा पारा, BJP को खुलेआम दे डाली धमकी #Shorts
LIVE: CM अतिशी ने AAP के लिए पदयात्रा की, और इस दौरान उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर जनता से संवाद किया
'... तो मैं अलग क्यों रहती' अतुल की पत्नी निकिता ने तोड़ी चुप्पी, खेला नया दांव । Atul Subhash Case
Somvati Amavasya 2024: 30 या 31 दिसंबर? कब है सोमवती अमावस्या, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त
PM Modi की पोस्ट पर बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची? जवाब में भी दिखी तल्खी । India Bangladesh