इस बीमारी से जूझ रही है 'अंगूरी भाभी', मेकर्स को मजबूरी में बदलनी पड़ी भाबी जी घर पर है की कहानी

Published : Dec 11, 2022, 08:01 AM ISTUpdated : Dec 11, 2022, 08:17 AM IST
इस बीमारी से जूझ रही है 'अंगूरी भाभी', मेकर्स  को मजबूरी में बदलनी पड़ी भाबी जी घर पर है की कहानी

सार

टीवी के सबसे पॉपुलर शो भाबी जी घर पर है को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे फैन्स निराश लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि शो में अंगूरी भाभी का रोल प्ले करने वाली शुभांगी अत्रे एक बीमारी से जूझ रही है, जिससे वह शूटिंग नहीं कर पा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, शो की लीड एक्ट्रेस जो अंगूरी भाभी का रोल प्ले कर रही हैं यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi atre) एक बीमारी के चलते काफी परेशान है और शूटिंग नहीं कर पा रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनको आंखों का इन्फेक्शन हो गया है। कहा जा रहा हैं कि शुभांगी की वजह से मेकर्स को शो का ट्रैक बदलना और अब वह एक नए ट्रैक के साथ अपने शो की शूटिंग करेंगी। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी को एक्यूट कंजंक्टिवाइटिस है। यह दोनों आंखों में है। कहा जा रहा है कि किसी बैक्टीरियल इंफेक्शन से उनकी आंखों में फोड़े हो गए हैं।


अब ऐसे शूटिंग करेंगी शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया- शो के लिए मैं धूप का चश्मा पहनूंगी और शूटिंग करूंगी। मैं 6 दिसंबर को संक्रमित हुई थी और छुट्टी पर चली गई। मैंने 3 दिन आराम किया लेकिन आंखें पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई। उन्होंने अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- आने वाले एपिसोड में मैं धूप का चश्मा पहनकर शूटिंग करने वाली हूं। मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से शो की शूटिंग रूक जाए। हालांकि, मेरी आंखों की वजह से शो के ट्रैक में कुछ चेंज लाया जाए। उन्होंने बताया कि अभी उनकी आंखें पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं। इंफेक्शन की वजह से आंखों में अभी भी दर्द और सूजन है। ट्रीटमेंट चल रहा है और सावधानी भी बरत जा रही है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वह आंखों पर मेकअप नहीं करवा रही है। प्रोडक्शन टीम भी उनकी काफी मदद कर रहा है। 


खुद को देखकर डर गई- शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे ने इंटरव्यू के दौरान बताया- शो के अपकमिंग एपिसोड में थोड़ा चेंज देखने को मिलेगा। अम्मा जी मुझे गॉगल्स पहनने को कहेंगी और इसके बाद ट्रैक में बदलाव होगा। उन्होंने बताया कि आंखों में दर्द होने की वजह से शूटिंग करने में दिक्कत हो रही है, लेकिन शो नहीं रूकना चाहिए। मैं पूरी सावधानी के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वह खुद को आईना में देखकर डर गई थी। अभी ठीक होने में थोड़ा और वक्त लगेगा।

 

ये भी पढ़ें
2022 की बॉलीवुड की 10 महा डिजास्टर फिल्में, 5 तो BOX OFFICE पर 10 करोड़ तक नहीं कमा पाई

एक बहाने से FLOP अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr का घर दिखता है ऐसा

2022 में BOX OFFICE पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 10 बॉलीवुड फिल्म, लिस्ट में FLOP अक्षय-आमिर की मूवी भी

करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा, 8 PHOTOS में देखें बंगले Ramayan के अंदर की सजावट

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू