Bhagyashree के पति ने आखिर क्यों कहा, शादी के 32 साल बाद भी चल रहा हनीमून, इस शो में रोमांस करता दिखेगा कपल

Published : Feb 26, 2022, 08:18 AM ISTUpdated : Feb 26, 2022, 08:20 AM IST
Bhagyashree के पति ने आखिर क्यों कहा, शादी के 32 साल बाद भी चल रहा हनीमून, इस शो में रोमांस करता दिखेगा कपल

सार

फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) की एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने हाल ही में अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। भाग्यश्री अब लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। फेमस रियलिटी शो 'नच बलिये' की तर्ज पर एक नया डांस रियलिटी शो शुरू हो रहा है, जिसका नाम है ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi)।

मुंबई। फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) की एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) ने हाल ही में अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। भाग्यश्री अब लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। फेमस रियलिटी शो 'नच बलिये' की तर्ज पर एक नया डांस रियलिटी शो शुरू हो रहा है, जिसका नाम है ‘स्मार्ट जोड़ी’ (Smart Jodi)। अब तक इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कुछ बड़े नामों का खुलासा हो चुका है। इसी बीच खबर है कि ‘स्मार्ट जोड़ी’ भाग्यश्री (Bhagyashree) और उनके पति हिमालय दसानी (Himalay Dassani) भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि 23 फरवरी, 1969 को सांगली महाराष्ट्र में पैदा हुईं भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में टीवी सीरियल 'कच्ची धूप' से की थी। 

स्टार प्लस चैनल ने शो का नया प्रोमो रिलीज करते हुए इस बात को कन्फर्म कर दिया है। ये पावरफुल कपल स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने जा रहा है। प्रोमो में भाग्यश्री और हिमालय अपनी लव स्टोरी सुनाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही दोनों मस्ती-मजाक भी कर रहे हैं। ‘स्मार्ट जोड़ी’ के होस्ट मनीष पॉल पूछते हैं कि आपने कब तय किया कि आप फिल्में नहीं करेंगी। इस पर भाग्यश्री ने कहा- मैंने प्यार किया के बाद मैंने फिर से प्यार किया। उनका कहना था कि मुझे हिमालय से प्यार हो गया और मैंने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया। 

वहीं मनीष पॉल (Manish Paul) दोनों को रोमांस करता हुआ देख मजाकिया अंदाज में पूछते हैं, आपका तीसरा बच्चा कब होने वाला है। इस पर हिमालय दसानी फनी जवाब देते हैं कि उनकी शादी को बेशक कितने ही साल बीत जाएं लेकिन उनका हनीमून अब तक चल रहा है। बता दें कि दोनों ने 1990 में शादी की थी।

स्मार्ट जोड़ी में ये कंटेस्टेंट : 
स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन भी पार्टिसिपेट करने वाले हैं। इनके अलावा टीवी के मशहूर होस्ट और एक्टर अर्जुन बिजलानी-नेहा बिजलानी, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, मोनालिसा और विक्रांत, दीपिका कक्कड़ शोएब इब्राहिम समेत कई मशहूर जोड़ियां बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें
बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mahhi Vij का नदीम नादज़ से अफेयर? Ex हसबैंड Jay Bhanushali का चौंकाने वाला रिएक्शन
Prashant Tamang Dies: कौन थे प्रशांत तमांग, पत्नी-बेटी के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गए?