Bigg Boss 15: देवोलीना और अभिजीत बिचकुले ने एक दूसरे पर की गालियों की बौछार, बिग बॉस को देना पड़ा दखल

Published : Jan 04, 2022, 12:16 AM IST
Bigg Boss 15: देवोलीना और अभिजीत बिचकुले ने एक दूसरे पर की गालियों की बौछार,  बिग बॉस को देना पड़ा दखल

सार

बिग बॉस अब एक के बाद एक टास्क देकर टिकट टू फिनाले में जाने वाले कंटेस्टेंट को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिग बॉस ने पहले उमर और तेजस्वी के बीच टास्क कराया। टास्क सबसे पहले करने पर उमर को टिकट टू फिनाले में पहुंचने का मौका मिल गया।

मुंबई. टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के (Bigg Boss 15) 15वें सीजन के फिनाले में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में फिनाले के नजदीक आते ही सभी सदस्य फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस सीजन शो को राखी सावंत के रूप में एक ही फाइनलिस्ट मिल सकी हैं। बिग बॉस ने चार फेक फाइनलिस्ट को घर में लाया है ताकि घरवाले फिनाले में पहुंचने वाले टास्क को कंप्लीट कर सके। सोमवार को प्रसारित एपिसोड में घर के अंदर खूब हंगामा देखने को मिला। 

बिग बॉस अब एक के बाद एक टास्क देकर टिकट टू फिनाले में जाने वाले कंटेस्टेंट को चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिग बॉस ने पहले उमर और तेजस्वी के बीच टास्क कराया। जिसमें बर्फ की सिल्ली को कौन पहले पिघला सकता है उससे डिसाइड होना था। उमर इस गेम में विजेता रहा। उमर को टिकट टू फिनाले में पहुंचने का मौका मिल गया।

शमिता-प्रतीक एक दूसरे पर पड़े भारी

इसके बाद बिग बॉस ने दो सदस्यों के बीच टास्क दिया। जिसमें जो पहले चेहरे का एक्सप्रेशन देगा उसका पत्ता टिकट टू फिनाले से कट जाएगा। इस टास्क में प्रतीक सहजपाल और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) एक दूसरे के आमने सामने आए। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दोनों में से किसी का रिएक्शन सामने नहीं आया। एक राउंड नहीं बल्कि तीन राउंड कराए गए। घर के बाकि सदस्य दोनों को हंसाने या गुस्सा दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर ली यहां तक की मिर्ची का धुंआ भी दिखाया गया। लेकिन दोनों में से किसी ने रिएक्ट नहीं किया। जिसके बाद इस टास्क को रद्द करना पड़ा।

अभिजीत और देवोलीना के बीच संग्राम

इस टास्क के दौरान अभिजीत बिचकुले ने बेहद ही गंदी-गंदी बात प्रतीक सहजपाल के लिए बोली। जिसेस देवोलीना भड़क गई। दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई। कभी दोस्त कभी दुश्मन बने देवोलीना और अभिजीत एक दूसरे को मारने तक दौड़े। अभिजीत ने देवोलीना पर बोतल फेंकने की कोशिश की। प्रतीक के लाख समझाने के बावजूद देवोलीना नहीं मान रही थी। बिग बॉस ने बार-बार दोनों को शांत रहने की हिदायत दी। बाद में देवोलीना ब्रेकडाउन हो गई और खूब रोई। उन्होंने बाथरूम में खुद को लॉक कर लिया और तोड़फोड़ करने लगी। घर के बाकी सदस्य उन्हें समझाते हुए नजर आएं। बिग बॉस का आनेवाला एपिसोड और भी ड्रामे से भरा होने वाला है।

और पढ़ें:

VICKY KAUSHAL के पिता श्याम कौशल ने जिम में बहाया पसीना, VIDEO देख फैंस लेने लगे मजे

टीवी की फेमस एक्ट्रेस Sreejita De बनने वाली हैं दुल्हन, जर्मन बॉयफ्रेंड के साथ रचाएंगी शादी

KAJOL की बहन TANISHAA MUKERJI ने क्या चोरी-छिपे कर ली शादी, पैरों को देख फैंस को लगा झटका, जानें पूरा माजरा

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस