Bigg Boss 15 Updates: Umar Riaz ने प्रतीक सहजपाल के साथ की हाथापाई, भड़के बिग बॉस देंगे ये सजा

Published : Jan 03, 2022, 04:56 PM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 05:12 PM IST
Bigg Boss 15 Updates: Umar Riaz ने प्रतीक सहजपाल के साथ की हाथापाई, भड़के बिग बॉस देंगे ये सजा

सार

 टिकट टू फिनाले में जगह बनाने के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और रश्मि देसाई (Rashmi desai) के बीच मुकाबला होता है।  रश्मि और देवोलीना को एक पोल को पकड़े रहना है। वहीं, उमर रश्मि को जीताने के लिए देवोलीना को टॉर्चर कर रहे हैं। 

मुंबई. बिग बॉस (Bigg Boss 15) का फिनाले विक बेहद करीब आ गया है। चैलेंजर्स की एंट्री कराके बिग बॉस ने घरवालों के अंदर टास्क करने का जबरदस्त जज्बा जगा दिया है। टिकट -टू-फिनाले के लिए घरवालें कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान घर में भयानक लड़ाई भी देखने को मिलने वाला है। वहीं घर के कुछ सदस्यों को बिग बॉस के गुस्से का शिकार भी होना पड़ेगा। मेकर्स ने सोमवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है। जिसमें उमर रियाज (Umar Riaz) की प्रतीक सहजपाल (pratik sehajpal) के साथ हाथापाई होती दिखाई दे रही हैं। 

प्रोमो में नजर आ रहा है कि टिकट टू फिनाले में जगह बनाने के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और रश्मि देसाई (Rashmi desai) के बीच मुकाबला होता है।  रश्मि और देवोलीना को एक पोल को पकड़े रहना है। वहीं, उमर रश्मि को जीताने के लिए देवोलीना को टॉर्चर कर रहे हैं। वहीं देवोलीना के लिए प्रतीक खड़े नजर आते हैं। वो रश्मि पर पानी फेंकते दिखाई देते हैं। अचानक उमर प्रतीक के साथ जाकर भिड़ जाते हैं और उन्हें धक्का देते हैं। जिसकी वजह से दोनों गिर जाते हैं। दोनों के बीच हाथापाई होती है।

बिग बॉस ने उमर को फटकारा

घर में इस तरह की हरकत देखकर बिग बॉस भड़क जाते हैं। प्रोमो में दिख रहा है कि घर के सभी सदस्य एक लाइन में खड़े हैं। बिग बॉस बोलते हैं कि बिग बॉस के घर में हिंसा पर कड़ी पाबंदी है. शो के 14वें हफ्ते में पहुंचकर, शो की मर्यादा को बरकरार रखते हुए इस अनुचित व्यहार पर रोक लगा दी जाए।बिग बॉस उमर रियाज को घर से...।' इसके बाद प्रोमो खत्म हो जाता है।

देवोलीना और अभिजीत के बीच होगी लड़ाई

तो क्या उमर रियाज फिनाले के इतने करीब पहुंच कर घर से बाहर हो जाएंगे। क्या बिग बॉस उन्हें घर से बेघर कर देंगे। ये प्रोमो देखकर उनके फैंस के बीच हलचल मची है। वहीं सोमवार को प्रसारित एपिसोड में देवोलीना और बिचकुले के बीच भी भयंकर लड़ाई देखने को मिलेगी।

और पढ़ें:

Sushmita Sen ने बंदूक तान फैंस को दी ये बड़ी सलाह, यूजर्स बोले- मैम आप कमाल के हो

बच्चों को अकेला छोड़ KAREENA KAPOOR बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी KARISMA KAPOOR

अपनी हेल्थ को दरकिनार कर Kareena Kapoor ने उठाया रिस्क, फेवरेट डिश देख फटी की फटी रह गई आंखें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस