Bigg Boss 15: सलमान का शो शुरू होने से पहले ही इस कंटेस्टेंट को आया पैनिक अटैक, रातोंरात होटल छोड़ लौटी घर

Published : Sep 28, 2021, 05:07 PM IST
Bigg Boss 15: सलमान का शो शुरू होने से पहले ही इस कंटेस्टेंट को आया पैनिक अटैक, रातोंरात होटल छोड़ लौटी घर

सार

बिग बॉस  (Bigg Boss 15) शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले ही शो की एक कंटेस्टेंट को पैनिक अटैक आया है, जिसकी वजह से वो होटल छोड़कर वापस अपने घर लौट गई है। खबरें हैं कि अफसाना खान जब शो में शामिल होने से पहले होटल में क्वारंटाइन थीं तभी उन्हें पैनिक अटैक आया।

मुंबई। बिग बॉस  (Bigg Boss 15) शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले ही शो की एक कंटेस्टेंट को पैनिक अटैक आया है, जिसकी वजह से वो होटल छोड़कर वापस अपने घर लौट गई है। बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो जारी कर बताया कि इस सीजन में 'तितलियां' गाने से फेमस हुईं पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) भी शामिल होंगी। हालांकि, अब खबरें हैं कि अफसाना खान जब शो में शामिल होने से पहले होटल में क्वारंटाइन थीं तभी उन्हें पैनिक अटैक आया। इसकी वजह से अफसाना फिलहाल अपने घर पंजाब लौट गई हैं।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल में क्वारेंटाइन अफसाना खान को जब अचानक पैनिक अटैक आया तो मेकर्स ने उन्हें फौरन मेडिकल हेल्प की। हालांकि, दवा लेने के बाद अफसाना ने शो छोड़ने का फैसला किया है। अब वे शो का हिस्सा नहीं बनेंगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं अफसाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- मैं ठीक नहीं हूं। दुआ करो, बीमार हूं बहुत।

 

बता दें कि अफसाना खान पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर हैं। पिछले साल उनका एक गाना 'पता नहीं जी कौन-सा नशा करता है' काफी फेमस हुआ था। वहीं, बिग बॉस सीजन 15 के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस बार शो में अफसाना खान के अलावा तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट और उमर रियाज का नाम शामिल है। हालांकि, अब तक कंटेस्टेंट की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है। वहीं, सलमान खान इसके प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग के लिए हाल ही ऑस्ट्रिया से मुंबई लौट आए हैं। सलमान वहां अपनी फिलम 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग कर रहे थे। 
 

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

ये भी पढ़ें- पति के जेल से छूटने के बाद निकले शिल्पा शेट्टी के जज्बात, जिंदगी के एक बड़े फैसले को लेकर हुईं कन्फ्यूज

ये भी पढ़ें- आखिर किससे छुपते-छुपाते सलमान खान पहुंचे मुंबई, हैट-मास्क लगाए तेजी से चलते आए नजर, इन्हें भी देखा गया

ये भी पढ़ें- तो क्या यहां 7 फेरे लेकर कपूर खानदान की बहू बनेंगी आलिया भट्ट, BF रणबीर संग तलाश रही वेडिंग डेस्टिनेशन

ये भी पढ़ें- उस रात नशे में धुत लड़खड़ाते हुए श्रीदेवी के कमरे में घुस गए थे संजय दत्त, कांप गई थी उस मंजर को देख

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss के इतिहास के 6 सबसे महंगे कंटेस्टेंट, 5 गौरव खन्ना पर भारी, एक हर दिन ले रही थी 83 लाख
Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की कितनी है असली उम्र, जो सबसे बड़ा वो है 40+