
मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss) फिनाले में पहुंचने के लिए आखिरी गेम हो रहा है। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee), रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अभिजीत बिचकुले (Abhijeet bichukale) के बीच गेम खेला जा रहा है। चारों कंटेस्टेंट फिनाले का टिकट पाने के लिए जी-जान से जुटे नजर आए।
फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा ऑटोग्राफ जुटाना होगा। ये ऑटोग्राफ वीआईपी सदस्य ( शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और राखी सावंत) को देने हैं। गेम में चार राउंड होंगे। जिसमें देवोलीना, रश्मि देसाई, अभिजीत बिचकुले और तेजस्वी प्रकाश को पुतला सजाने का टास्क दिया जाता है। जो सबसे ज्यादा ऑटोग्राफ जुटाएगा वो फिनाले का टिकट जीत जाएगा।
गेम में तेजस्वी प्रकाश सब पर भारी पड़ती नजर आ रही है। उनके पक्ष में करण कुंद्रा, निशांत भट्ट खड़े नजर आए। इतना ही नहीं राखी सावंत भी उन्हें एक ऑटोग्राफ देकर सबसे उपर पहुंचा देती है। गेम के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा देखने को मिलता है। राखी सांवत के पास देवोलीना भी ऑटोग्राफ मांगने पहुंचती है और रश्मि देसाई भी।
राखी सावंत अपने हिसाब से गेम खेलती नजर आती है। वो देवोलीना को कहती है कि उसे वोट देंगी। तो कभी रश्मि को कहती हैं कि वो उन्हें वोट देंगी। इस बीच करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को जीताने के लिए प्लानिंग करते दिखाई देते हैं। वो राजीव आदतिया, निशांत भट्ट और राखी सावंत को अपने पाले में करते हैं। राखी सावंत को बोलते हैं कि तेजस्वी प्रकाश को वोट दो। अगर वो फिनाले में आती है तो आगे वो राखी को बचाने में तेजस्वी भी साथ देगी। जिस पर राखी मान जाती है।
राखी सावंत देवोलीना को सपोर्ट करती है। करण कुंद्रा कहते है कि गेम तेजस्वी और देवोलीना के बीच होगी। इसलिए दूसरे राउंड में वो वोट तेजस्वी को देती हैं। जिस पर रश्मि थोड़ा नाराज दिखती है। वहीं अभिजीत बिचकुले को सब गेम से बाहर कर देते हैं। उन्हें कोई ऑटोग्राफ नहीं देता है। जिस पर बिचकुले अपशब्द का भी इस्तेमाल करते हैं। वो कहते हैं कि शेर अकेले ही आता है। आनेवाले एपिसोड में देवोलीना और रश्मि के बीच खूब लड़ाई देखने को मिलने वाली है।
और पढ़ें:
बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए Evelyn Sharma ने शेयर की तस्वीर, तो फैंस देने लगे कुछ ऐसे रिएक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।