Bigg Boss 15: देवोलीना- रश्मि लड़ते रह जाएंगे और बाजी मारेंगी तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा ने रचा चक्रव्यूह

Published : Jan 20, 2022, 11:55 PM IST
Bigg Boss 15: देवोलीना- रश्मि लड़ते रह जाएंगे और बाजी मारेंगी तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा ने रचा चक्रव्यूह

सार

फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा ऑटोग्राफ जुटाना होगा। ये ऑटोग्राफ वीआईपी सदस्य ( शमिता शेट्टी, निशांत  भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और राखी सावंत) को देने हैं। गेम में चार राउंड होंगे।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss) फिनाले में पहुंचने के लिए आखिरी गेम हो रहा है। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee), रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अभिजीत बिचकुले (Abhijeet bichukale) के बीच गेम खेला जा रहा है। चारों कंटेस्टेंट फिनाले का टिकट पाने के लिए जी-जान से जुटे नजर आए। 

फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा ऑटोग्राफ जुटाना होगा। ये ऑटोग्राफ वीआईपी सदस्य ( शमिता शेट्टी, निशांत  भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और राखी सावंत) को देने हैं। गेम में चार राउंड होंगे। जिसमें देवोलीना, रश्मि देसाई, अभिजीत बिचकुले और तेजस्वी प्रकाश को पुतला सजाने का टास्क दिया जाता है। जो सबसे ज्यादा ऑटोग्राफ जुटाएगा वो फिनाले का टिकट जीत जाएगा। 

गेम में तेजस्वी प्रकाश सब पर भारी पड़ती नजर आ रही है। उनके पक्ष में करण कुंद्रा, निशांत भट्ट खड़े नजर आए। इतना ही नहीं राखी सावंत भी उन्हें एक ऑटोग्राफ देकर सबसे उपर पहुंचा देती है। गेम के दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा देखने को मिलता है। राखी सांवत के पास देवोलीना भी ऑटोग्राफ मांगने पहुंचती है और रश्मि देसाई भी।

राखी सावंत अपने हिसाब से गेम खेलती नजर आती है। वो देवोलीना को कहती है कि उसे वोट देंगी। तो कभी रश्मि को कहती हैं कि वो उन्हें वोट देंगी। इस बीच करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को जीताने के लिए प्लानिंग करते दिखाई देते हैं। वो राजीव आदतिया, निशांत भट्ट और राखी सावंत को अपने पाले में करते हैं। राखी सावंत को बोलते हैं कि तेजस्वी प्रकाश को वोट दो। अगर वो फिनाले में आती है तो आगे वो राखी को बचाने में तेजस्वी भी साथ देगी। जिस पर राखी मान जाती है। 

राखी सावंत देवोलीना को सपोर्ट करती है। करण कुंद्रा कहते है कि गेम तेजस्वी और देवोलीना के बीच होगी। इसलिए दूसरे राउंड में वो वोट तेजस्वी को देती हैं। जिस पर रश्मि थोड़ा नाराज दिखती है। वहीं अभिजीत  बिचकुले को सब गेम से बाहर कर देते हैं। उन्हें कोई ऑटोग्राफ नहीं देता है। जिस पर बिचकुले अपशब्द का भी इस्तेमाल करते हैं। वो कहते हैं कि शेर अकेले ही आता है। आनेवाले एपिसोड में देवोलीना और रश्मि के बीच खूब लड़ाई देखने को मिलने वाली है।

और पढ़ें:

REMO D'SOUZA के साले जैसन वाटकिंस मां के जाने का गम नहीं कर पा रहे थे बर्दाश्त,डिप्रेशन में लेने लगे थे ड्रग्स

URFI JAVED ने साड़ी पहन मुंबई की सड़कों पर बिखेरा अदाओं का जलवा, कटे ब्लाउज पर लोगों की निगाह जा टिकी

बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए Evelyn Sharma ने शेयर की तस्वीर, तो फैंस देने लगे कुछ ऐसे रिएक्शन

Gehraiyaan Trailer:दीपिका पादुकोण-स‍िद्धांत चतुर्वेदी के किसिंग सीन से भरा है ट्रेलर,फैंस को है मूवी का इंतजार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस