Bigg Boss 15:Tejasswi और Karan Kundrra के बीच पनपा प्यार, घर में दिखे रोमांस से भरे पल

Published : Nov 09, 2021, 11:46 PM ISTUpdated : Nov 09, 2021, 11:49 PM IST
Bigg Boss 15:Tejasswi और  Karan Kundrra के बीच पनपा प्यार, घर में दिखे रोमांस से भरे पल

सार

बिग बॉस 15  (Bigg Boss 15) के घर में प्यार परवान चढ़ने लगा है। शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat)के बाद अब तेजस्वी प्रकाश ( Tejasswi prakash) और करण (Karan kundrra) के बीच 'इश्क वाला लव' दिखाई देने लगा है।

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) के अलावा अब करण कुंद्रा और तेजस्वी  प्रकाश  के बीच रोमांस फैंस को गुदगुदाने वाले हैं। तेजस्वी ( Tejasswi Prakash) और करण (Karan kundrra) के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। दोनों घर में एक साथ गेम प्लान करते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही स्पेशल मूमेंट भी दोनों शेयर करते नजर आ रहे हैं।  

तेजस्वी को मिलता है नेकपीस 

एपिसोड में दिखाई देता है कि करण कुंद्रा, तेजस्वी को एक आई-शेप वाला खूबसूरत पेंडेंट गिफ्ट करता है। इससे पहले टीवी एक्टर,  एक्ट्रेस के साथ शरारत करता है। करण तेजस्वी को कलाई खोलने के लिए कहता है। दोनों के बीच काफी मस्ती होती है। इसके करण उसे नेकपीस देता है।  गिफ्ट पाकर तेजस्वी शरमाने लगती है और इस पल को और रोमांटिक बनाने के लिए उसे गर्दन में पहनाने के लिए बोलती है।

शमिता-बापट के लिए डिनर डेट का आयोजन

बिग बॉस ने डिनर डेट (Raqesh Shamita's dinner date) के रूप में एक क्यूट सरप्राइज दिया। घर में दोनों के लिए खास तौर पर इंतजाम किया और डिनर के लिए डिश बनाने की जिम्मेदारी विशाल कोटियन व जय भानुशाली (Jay Bhanushali) को दी गई थी।

दोनों आंखों में आंखे डाल किया डांस

डेट के वक्त शमिता उस वक्त शर्मा गई जब बिग बॉस ने उनके और राकेश के लिए 'इश्क वाला लव' सॉन्ग प्ले किया। उस सॉन्ग पर राकेश और शमिता ने बेहद रोमांटिक कपल डांस किया और एक-दूसरे को किस भी किया। बता दें कि शमिता और राकेश की पहली मुलाकात 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) में हुई थी और उसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। बिग बॉस 15 के अंदर अब वो मुलाकात परवान चढ़ने लगा है।


और पढ़ें:

Bigg Boss 15: Rakesh Bapat को कराया गया अस्पताल में भर्ती, Shamita Shetty समेत फैंस हुए परेशान

Bigg Boss 15: VIP Zone गेम में लाएगा ट्विस्ट, कंटेस्टेंट्स फिनाले में जगह पाने के लिए रचेंगे चक्रव्यूह

Bigg Boss 15:Ekta Kapoor ने Shamita Shetty को दिया तोहफा, शो में करेंगी रक्षा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

OTT पर सबसे महंगी बिकीं ये 5 फ़िल्म, रिलीज से पहले Top 2 ने कर डाली बंपर कमाई!
New OTT Releases: 4 नई फ़िल्म-4 वेब सीरीज, जानें इस हफ्ते ओटीटी पर कहां-क्या आ रहा?