Bigg Boss 15: Karan Kundrra ने तेजस्वी प्रकाश को दी प्यार की निशानी, Video में कपल कुछ इस तरह आ रहे हैं नजर

Published : Jan 20, 2022, 03:25 PM ISTUpdated : Jan 20, 2022, 03:32 PM IST
Bigg Boss 15: Karan Kundrra ने तेजस्वी प्रकाश को दी प्यार की निशानी, Video में कपल कुछ इस तरह आ रहे हैं नजर

सार

करण कुंद्रा तेजस्वी को सरप्राइज करते हुए कुछ ऐसा देते हैं जिसे देखकर लगता है कि शो के बाद भी ये जोड़ा साथ रहेंगे। आनेवाले वक्त में सात फेरे ले सकते हैं। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan kundraa) के बीच प्यार पक्का होता जा रहा है। घरवालों की मंजूरी के बाद तो कपल एक दूसरे से इश्क का इजहार करने में जरा भी नहीं चूक रहे हैं। करण कुंद्रा अब हर टास्क में तेजस्वी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी भी करण से लड़ना बंद करके मोहब्बत में डूबी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर इनके प्यार भरे मूमेंट के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

आनेवाले एपिसोड में करण कुंद्रा तेजस्वी को सरप्राइज करते हुए कुछ ऐसा देते हैं जिसे देखकर लगता है कि शो के बाद भी ये जोड़ा साथ रहेंगे। आनेवाले वक्त में सात फेरे ले सकते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेजस्वी जब रश्मि देसाई के पास बैठी होती हैं तो करण उन्हें बुलाकर दूर ले जाते हैं। वहां करण कुंद्रा तेजस्वी को एक चेन देते हैं। जिसे देखकर तेजस्वी खुश हो जाती हैं।वो बोलती हैं कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है। तब रश्मि आ जाती हैं। दोनों के प्यार को देखकर वो कुछ बोलती हैं।

करण ने तेजस्वी को पहनाया चेन

तब तेजस्वी करण के गले लगकर चेन के लिए थैक्यू बोलती हैं और कहती हैं कि अब तुम इसे मुझे पहनाओ। जिसके बाद करण तेजस्वी को वो चेन पहनाते हैं। उस वक्त रश्मि भी मौजूद रहती हैं। कपल का प्यार अब हर किसी की जुबान पर हैं। 

दोनों के घरवालों से मिली मंजूरी

हाल ही में करण कुंद्रा के माता-पिता ने शो में कहा था कि तेजस्वी घर की हार्ट हो गई हैं। वहीं तेजस्वी के भाई ने बोला कि  घर में करण कुंद्रा की मंजूरी है। सब इसे पसंद करते हैं। जिसके बाद राखी सावंत कहती हैं कि लो अब बात पक्की हो गई। इसके बाद तेजस्वी और करण कुंद्रा का प्यार और एक दूसरे के प्रति बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। टिकट टू फिनाले में तेजस्वी को पहुंचाने के लिए करण प्लानिंग करते दिख रहे हैं। बता दें कि करण कुंद्रा पहले से ही फिनाले में पहुंच गए हैं।

और पढ़ें:

नीली साड़ी और कानों में बड़े बड़े झुमके पहन URFI JAVED ने दिखाया कातिलाना अंदाज, एक बोला- आज लग रही संस्कारी

बॉलीवुड से आई एक और बुरी खबर, सिंगर Shaan की मां Sonali Mukherjee का निधन

पति ने ही की एक्ट्रेस Raima Islam की हत्या, पहले गला घोंटा फिर बोरे में लाश को पैक कर झाड़ियों में फेंका

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss के इतिहास के 6 सबसे महंगे कंटेस्टेंट, 5 गौरव खन्ना पर भारी, एक हर दिन ले रही थी 83 लाख
Bigg Boss 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की कितनी है असली उम्र, जो सबसे बड़ा वो है 40+