Bigg Boss 15 Updates: Tejasswi Prakash-Karan Kundra के इंटीमेट होने पर इनको हुई परेशानी तो इसने दिया जवाब

 सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में इन दिनों बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर के अंदर प्यार-मोहब्बत के साथ लड़ाई झगड़ा भी देखने को मिल रहा है।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों बहुत कुछ देखने को मिल रहा है। बिग बॉस के घर के अंदर प्यार-मोहब्बत के साथ लड़ाई झगड़ा भी देखने को मिल रहा है। इसी बीच तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundra) के इंटीमेट पर होने देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने उंगली उठाई थी। वहीं, इन दोनों को आड़े हाथों देते हुए अब राजीव अदतिया (Rajiv Adatia) ने रिएक्ट किया है। दरअसल, करण और तेजस्वी के बीच बढ़ती नजदीकियां और दोनों को सरेआम इंटीनेट होता देख राखी और देवोलीना को दिक्कत होने लगी थी। इतना ही नहीं राखी ने तो तेजस्वी को चेतावनी भी दी थी। अब राजीव ने कहा- करण और तेजू जो कर रहे हैं, उसे लेकर देवोलीना इतनी चिंतित क्यों हैं! वे दोनों अपनी हद में हैं और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, जियो और दूसरों को जीने दो।


तेजस्वी प्रकाश ने दिया था जवाब
राखी सावंत ने भी तेजस्वी प्रकाश को नेशनल टेलीविजन पर करण के साथ इंटीमेट न होने की चेतावनी दी थी। उसने तेजस्वी से कहा कि जब वो करण को गले लगाती है और तो उसे सीमा पार नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे दूसरों को असहजता महसूस होता है। इसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि वो जिम्मेदार हैं और जानती हैं कि उनका परिवार देख रहा है।

Latest Videos


करण कुंद्रा ने उठाए थे सवाल
हाल ही में देवोलीना ने राखी सावंत को घर के बाहर तेजस्वी प्रकाश के ब्वॉयफ्रेंड के बारे में बताया था। राखी ने तब करण को ये बात बताई तो वो ये सुनकर दंग रह गए थे। उन्होंने बाद में तेजस्वी का सामना किया और पूछा कि क्या ये वही व्यक्ति है जिसके बारे में उन्होंने पहले चर्चा की थी। तेजस्वी ने जवाब दिया कि ये वही खराब रिश्ता है, जिसमें वो थी और उसे नहीं पता कि देवोलीना और राखी किसके बारे में बात कर रही है। फिर करण ने कहा था- अगर इस बात पर चर्चा पहले हो चुकी है, तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। 


ये 3 हो सकते हैं फाइनलिस्ट
बिग बॉस 15 के घर में चल रही अब तक गहमागहमी को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस बार जो कंटेस्टेंट टॉप 3 में पहुंचने वाले हैं, वो करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल है। बिग बॉस के घर की पल-पल की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक असली मुकाबला इन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाला है। इन तीनों के गेम की बात करें तो  तेजस्वी प्रकाश इस गेम शो की काफी मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही है जबकि करण कुंद्रा दूसरे नंबर पर देखे जा रहे हैं। आपको बता दें कि सलमान खान जल्द ही इसके ग्रैंड फिनाले का ऐलान करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इसके ग्रैंड फिनाले की तारीख 16 जनवरी हो सकती है। 

 

ये भी पढ़ें
RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई

क्या Sunny Deol की हीरोइन को फिर हुआ प्यार, इनसे भी पहले जुड़ चुका नाम, एक की वजह से खानी पड़ी थी चप्पल

Nirupa Roy Birthday: Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन मां को इत्तेफाक से मिली थी पहली फिल्म, दिलचस्प है किस्सा

Aditya Pancholi Birthday: 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे आदित्य पंचोली, दो बार रेप का लग चुका आरोप

बच्चों को अकेला छोड़ Kareena Kapoor बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी Karisma Kapoor

Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

 


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short