Bigg Boss 15: Rakhi Sawant ने राजीव दातिया से लिया पंगा, तो रश्मि देसाई इस कंटेस्टेंट से उलझी

 नए वीआईपी और नॉन वीआईपी कॉन्टेस्टेंट्स के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला।  किचन की ड्यूटी को लेकर वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट रश्मि देसाई और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच एक बड़ी बहस देखने मिली। 

मुंबई. फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg boss 15) में हंगामे का दौर शुरू हो गया है। घर की बागडोर वीआईपी कंटेस्टेंट्स के हाथों में आ गया है। राखी सावंत (Rakhi Sawant), रितेश (Ristesh), देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharya), रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने मिलकर प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। बाकि घरवालों को क्या-क्या काम दिया जाए इसे लेकर ये मंथन करते दिखाई दिए। शो में अभिजीत बिचकुले (Abhijeet Bichukale) की भी वाइल्ड कार्ड एंट्री होती है। घर में आते ही उन्होंने कहा कि मैं किसी के बाप से भी नहीं डरता हूं।

रश्मि देसाई प्रतीक आपस में उलझे
सोमवार के एपिसोड में नए वीआईपी और नॉन वीआईपी कॉन्टेस्टेंट्स के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिला।  किचन की ड्यूटी को लेकर वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट रश्मि देसाई और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के बीच एक बड़ी बहस देखने मिली। बहस लड़ाई में तब्दील हो गई। रश्मि ने प्रतीक को जहां बैल बुद्धि बुलाया वहीं, प्रतिक ने उन्हें बैल ही कह दिया। दरअसल, प्रतीक को  चॉपिंग, कुकिंग और लीविंग एरिया की सफाई का काम दिया गया, जिसे उन्होंने कहा कि वो कोई एक काम कर सकते हैं।

Latest Videos

राखी सावंत और राजीव दातिया में हुई लड़ाई
वहीं इधर, राखी सावंत और राजीव दातिया में झगड़े देखने को मिले। पहले तो दोनों बड़े प्यार से घर में नजर आए। लेकिन बाद में दोनों आपस में झगड़ते नजर आए। राखी ने राजीव को खाना बनाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि तुम्हारा थूक खाने में पड़ता है। इसलिए तुम ये काम नहीं करोंगे। जबकि राजीव ने कहा कि वो काम करेंगे। हालांकि इस मुद्दे पर राखी के साथ कोई भी वीआईपी कंटेस्टेट्स नहीं खड़े नजर नहीं आए। जिसका जिक्र राखी ने अपने पति रितेश से भी किया। लेकिन रितेश भी उनके साथ नहीं दिखाई दिए।

शमिता शेट्टी और रश्मि के बीच हुई बातचीत
घर में मौजूद सात कंटेस्टेंट्स ने ठान लिया है कि वो वीआईपी सदस्यों को परेशान करेंगे। करन कुंद्रा घरवालों को समझाते दिखाई दिए कि वो जो काम दे उसे मना कर दें। क्योंकि वो हमसे हैं हम उनसे नहीं। वहीं,शमिता शेट्टी रश्मि देसाई के साथ बात करते दिखाईं दी। शमिता देवोलीना को पसंद नहीं करती। इसी मुद्दे के बीच दोनों के बीच बातचीत होती दिखाई दिया। इसके बाद देवोलीना रश्मि से बात करती दिखाई दी और बोला कि वो क्या बोल रहीं थी मेरे बारे में। रश्मि ने कहा कि वो जो कन्फ्यूजन आप दोनों के बीच है उसे लेकर बातचीत हो रही थी। बता दें, राकेश, रश्मि, देवोलीना और राखी के बाद अभिजीत बिचुकले पांचवें वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में एंट्री कर चुके है।

और पढ़ें:

KBC 13 : AMITABH BACHCHAN को अपने जवाब से चुप कराने वाले अरुणोदय ने जीते इतने लाख

Bigg Boss 15: Shilpa Shetty ने बहन शमिता को बताया फाइटर, एक्ट्रेस ने कुछ घरवालों की इशारों में की खिंचाई

Katrina Kaif से शादी से पहले मिलने पहुंचे Vicky Kaushal, चेहरे पर दिखा टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News