Bigg Boss 15 Updates: रोमांस करते दिखें Rashami Desai और उमर रियाज, तेजस्वी ने एक सवाल कर रश्मि से लिया पंगा

Published : Dec 21, 2021, 05:21 PM ISTUpdated : Dec 21, 2021, 05:43 PM IST
Bigg Boss 15 Updates: रोमांस करते दिखें Rashami Desai और उमर रियाज, तेजस्वी ने एक सवाल कर रश्मि से लिया पंगा

सार

बिग बॉस 15 में तेजस्वी ने उमर से पूछा कि क्या वो घर के बाहर जाने के बाद रश्मि के साथ डेट करेंगा। ये बात जब अदाकारा को पता चली तो वो तेजस्वी से भीड़ गई। उन्होंने कहा कि मेरे पर्सनल रिलेशनशिप पर कमेंट ना करें। ये मुझे पसंद नहीं हैं। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बाद एक और लव स्टोरी शुरू हो गई है।  रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उमर रियाज (Umar Riaz) के बीच प्यार पनपने लगा है। दोनों बिग बॉस हाउस के बाहर से एक दूसरे को जानते हैं। घर के अंदर आते ही दोनों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिली। अब ये बॉन्डिंग प्यार में तब्दील होने लगी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने उमर से अपनी फीलिंग्स का भी इजहार किया था। दोनों के बीच पनप रहे प्यार को लेकर तेजस्वी प्रकाश ने एक सवाल किया तो घर का माहौल जंग में बदल गया।

दरअसल, तेजस्वी ने उमर से पूछा कि क्या वो घर के बाहर जाने के बाद रश्मि के साथ डेट करेंगा। ये बात जब अदाकारा को पता चली तो वो तेजस्वी से भीड़ गई। उन्होंने कहा कि मेरे पर्सनल रिलेशनशिप पर कमेंट ना करें। ये मुझे पसंद नहीं हैं। शो मेकर्स ने आज के एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। जिसमें तेजस्वी उमर और घर के कुछ सदस्य टेबल पर ब्रेकफास्ट कर रहे होते हैं। इस दौरान रश्मि आती हैं और उन्हें मना करती हैं कि मेरे रिलेशनशिप में ना बोले तो बेहतर। तेजस्वी ने कहा कि मैंने नॉर्मल इससे पूछा। इसमें इतना बवाल मचाने की क्या जरूरत। तो रश्मि चिल्लाती हुई बोलती हैं कि नहीं पूछना है ये सब...मैं आपका और करण का पूछती हूं।

वहीं, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रश्मि और उमर एक सोफे पर बैठे थे, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। लेकिन चोरी-चोरी हो रहे उनके लव लपाटा को राखी सावंत  देख लेती हैं।  राखी वहां पहुंचती हैं और बोलती हैं, 'लव लपाटा हो रहा है यहां?' इस पर उमर ने कहा, क्या करें मौसम ही ऐसा है।

वहीं 'टिकट टू फिनाले' गेम में घरवाले आपस में भिड़ते नजर आएंगे। राखी सावंत (Rakhi Sawant)से करण कुंद्रा और रश्मि  भिड़ते नजर आते हैं। प्रोमो देखकर पता चलता है कि राखी गेम रद्द कराने के प्लान में कुछ सदस्यों से मिली हुई होती हैं। जिससे करण और रश्मि नाराज दिखते हैं।

और पढ़ें:

Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के साथ शेयर की घर की पहली झलक, सामने समंदर और...

Aishwarya Rai इन 6 मौकों पर आईं सुर्खियों में, पर्पल लिप की वजह से बना था उनका मजाक

Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू