Bigg Boss 15 के घर में झगड़े के बीच पनपना एक और प्यार, रश्मि देसाई ने उमर रियाज को बोला-आई लव यू

 उमर ने रश्मि की बातों का मजाक उड़ा दिया। करण कुंद्रा, निशांत भट्ट से बातचीत में उमर ने कहा कि भाई मैं डर गया था।  मुझे लगा पप्पी वप्पी न दे दे।तेजस्वी ने भी बताया कि रश्मि उमर को पसंद करती है। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी घर में जानी दुश्मन बन गए हैं। दोनों की 3 साल की दोस्ती यहां टूट गई। दोनों अदाकार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। अभिजित बिचकुले ने देवोलीना से जब किस मांगा तो पूरा घर हंगामे से भर गया। इस दौरान रश्मि देसाई देवोलीना को बोलती हैं कि तुमने उसे बढ़ावा दिया इसलिए ये सब हुआ है, जिससे देवोलीना भड़क जाती हैं। 

रश्मि देसाई और देवोलीना की लड़ाई में उमर रियाज फंसा

Latest Videos

देवोलीना ने बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रश्मि देसाई फाइट की ओर भी इशारा किया।  इसके बाद रश्मि ने कहा कि देवोलीना ने उसका इस्तेमाल बिग बॉस 13 में किया था और अब वो इस सीजन में उमर का इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रश्मि ने ही उनसे कहा था कि उमर को वो पसंद करती हैं तो ये बाद उनके चेहरे पर क्यों नहीं कहती है, फिर रश्मि उमर के चेहरे पर हाथ रख कर ‘आई लव यू’ कहती हैं। एक्ट्रेस ने ऐसा देवोलीना को जवाब देने के लिए कहा। रश्मि ने आई लव यू कहने के बाद देवोलीना से पूछा, ‘अब बताओ।’ 

रश्मि देसाई की बातों को उमर ने उड़ा मजाक में

हालांकि, उमर ने रश्मि की बातों का मजाक उड़ा दिया। करण कुंद्रा, निशांत भट्ट से बातचीत में उमर ने कहा कि भाई मैं डर गया था।  मुझे लगा पप्पी वप्पी न दे दे। तेजस्वी ने भी बताया कि रश्मि उमर को पसंद करती है। अदाकारा ने उनसे भी बोला था कि वो उमर को पसंद करती हैं।

बता दें कि उमर बिग बॉस 13 के रनरअप आसिम रियाज के भाई हैं। रश्मि आसिम के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं। गेम के अब चार हफ्ते ही बचे हैं।घर का माहौल गर्मा चुका है।

और पढ़ें:

KBC 13: AMITABH BACHCHAN के हाथों हरभजन की पिटाई होने वाली है, जानें इरफान पठान ने ऐसा क्यों बोला

Richa Chadha Birthday: ऋचा चड्ढा को जर्नलिस्ट बनाना चाहते थे माता-पिता, बन गई वो एडल्ट एक्ट्रेस 'शकीला'

Akshay Kumar ने कपिल शर्मा शो में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी का उड़ाया मजाक, देखें Video

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM