Bigg Boss 15 Updates: Rakhi Sawant की बातों से Salman khan हुए परेशान, वीकेंड के वार में लगाएंगे क्लास

बिग बॉस के वीकेंड के वार में सलमान खान का गुस्सा राखी सावंत पर फूटने वाला है। मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया है। जिसमें सलमान खान राखी सावंत की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) की एंट्री के बाद से एंटरटेनमेंट की बरसात होने लगी। वो अपनी बचकानी हरकतों से लोगों को खूब हंसाती नजर आई। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो घरवालों के बीच फूट डालने का काम कर रही हैं। इधर की बात उधर और उधर की बात इधर करती नजर आ रही है। इतना ही नहीं वो करण कुंद्रा (Karan kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच फूट डालती दिखाई दे रही है। वो यह भी कहती चल रही हैं कि अगर तेजस्वी प्रकाश फिनाले में पहुंची तो करण के जीतने के चासेंज खत्म हो जाएंगे। राखी की इन हरकतों से सलमान खान (Salman khan) बेहद नाराज हैं। 

वीकेंड के वार में सलमान खान का गुस्सा राखी सावंत पर फूटने वाला है। मेकर्स ने वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया है। जिसमें सलमान खान राखी सावंत की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वो प्रोमो में बोलते नजर आ रहे हैं कि राखी सावंत को सब पता है और आपने यह भी कहा कि तेजस्वी को टिकट टू फिनाले मिल गया तो करण के जीतने के चांसेज 99 प्रतिशत गिर जाएगा...आप तुक्का नहीं मार रही हो आप वर्डिक्ट दे रही हो। इसके बाद उन्होंने राखी से पूछा कि ये आपने बताने के लिए करण को ही क्यों चुना। तब राखी बोली कि वो उनका (तेजस्वी) का बॉयफ्रेंड हैं और इमोशनल हो जाते हैं। तब सलमान खान बोलते हैं कि आप बेसिकली यह कह रही हैं कि तेजस्वी करण के लिए थ्रेट हैं। जिस पर राखी हामी भरती हैं।

Latest Videos

राखी को सलमान ने दिया ध्यान खुद पर फोकस करिए

इतना ही नहीं सलमान यह भी बोलते हैं कि जब ये पास होते हैं तो आपको जलन होती है। जिस पर राखी बोलती हैं कि सर ये ज्यादा चिपकते हैं। इन्हें देखकर मुझे कुछ होता है। जिस पर सलमान खान बोलते हैं कि फिर आप उधर मत देखो। इसके बाद सलमान खान इसके लिए भी क्लास लगाते हैं कि वो सबकों यह कहती फिर रही हैं कि जीतेंगे करण या तेजस्वी ही। जो बात मेकर्स को नहीं पता वो आपको कैसे पता है। सलमान ने कहा कि पहले आप लोगों का मनोरंजन करती थी अब बोर करने लगी हैं। अपनेआप पर ध्यान दीजिए। 

और पढ़ें:

डीपनेक ड्रेस में NIA SHARMA ने दिखाया बोल्ड अंदाज, हॉटनेस देखकर फैंस हो गए आउट ऑफ कंट्रोल

किताबों के बीच Alia Bhatt गहरी चिंतन में आईं नजर, क्यूट अदा देख फैंस बोले- इतना मत सोचो R आपका ही है

Neil Nitin Mukesh Birthday: 11.3 करोड़ के शानदार घर में रहते हैं नील, लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं शौक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025