Bigg Boss 15 Updates: Rashmi Desai-Abhijeet Bichukale को लगा झटका, इन कंटेस्टेंट्स पर भी मंडराया खतरा

Published : Jan 11, 2022, 08:30 AM IST
Bigg Boss 15 Updates: Rashmi Desai-Abhijeet Bichukale को लगा झटका, इन कंटेस्टेंट्स पर भी मंडराया खतरा

सार

 सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो को और पॉपुलर बनाने के लिए मेकर्स हर दिन नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं।

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो को और पॉपुलर बनाने के लिए मेकर्स हर दिन नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। बिग बॉस ने सभी घरवालों के सामने इस शो के दो हफ्ते एक्सटेंड होने की घोषणा की। हालांकि इस घोषणा के बाद शमिता शेट्टी (Shamit Shetty) के चेहरे के रंग उड़ गए तो बाकी के घरवालों को भी झटका लगा। राखी सावंत (Rakhi Sawant) को छोड़कर सभी इस घोषणा की वजह से काफी हैरान नजर आए। बिग बॉस ने घरवालों से ये भी कहा कि शो को एक्सटेंशन मिलने की वजह से टिकट टू फिनाले टास्क आगे भी जारी रहेगा और जिन्होंने ये टिकट जीता है उनसे ये टिकट और उन्हें दिया गया वीआईपी टास्क छीन भी सकता है। 


टिकट टू फिनाले टास्क
नॉमिनेशन टास्क में अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के खिलाफ घरवालों ने वोट किया और उनसे टिकट टू फिनाले छीन कर शो से एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट किया गया। ये सुनते ही दोनों के चेहरा का रंग उड़ गया। रश्मि और अभिजीत के साथ साथ निशांत भट (Nishant Bhat), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी शो ने बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए।


घर में हुआ हंगामा
बीती रात के एपिसोड में अच्छा खासा हंगामा देखने को मिला। सभी कंटेस्टेंट्स ने बारी-बारी से अपनी बात रखी हैं और बताया कि उन्हें घर में किस सदस्य से सबसे ज्यादा प्रॉब्लम है। रश्मि देसाई, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, देवोलीना भट्टाचार्याजी, प्रतीक सहजपाल सहित अन्य ने अपने दुश्मन सदस्य के बारे में बताया। इतना ही नहीं जिस मेंबर को जो घरवाला पसंद नहीं है उसके चेहरे पर कालीग भी पोती। वहीं, निशांत भट और राखी सावंत आपस में भिड़ते भी नजर आए। 


- बता दें कि  शो की शुरुआत 2 अक्टूबर 2021 को हुई थी।  ये सीजन काफी ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर रहा। जहां शुरुआत में इस सीजन में घर को दो  हिस्सों में जंगल और बिग बॉस के आलीशान घर में बांटा गया तो वहीं मिड सीजन में कई पुराने चेहरों की घर में एंट्री हुई। बिग बॉस का फिनाले अब 30 जनवरी को होगा। 

 

ये भी पढ़ें
Anu Aggarwal Birthday: एक हादसे के बाद ऐसी दिखने लगी Aashiqui की एक्ट्रेस, ग्लैमर वर्ल्ड से दूर कर रही ये काम

Fatima Sana Shaikh Birthday: 'दंगल गर्ल' को शादी पर नहीं है विश्वास, Aamir Khan से जुड़ा नाम

Bigg Boss 15: कोरोना की चपेट में आए बिग बॉस, पूरी टीम हुई क्वारंटाइन, अब कैसे चलेगा शो?

Mohit Malik का 9 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव, Nakuul Mehta-Kishwer Merchant के बच्चे भी संक्रमित

इतने स्क्वेयर फीट में फैला है Hrithik Roshan का आलीशान घर, कुछ इस तरह रखा है सजाकर, Inside Photos

Drashti Dhami Birthday: 37 साल की हुई TV की मधुबाला, 6 साल पहले एक्ट्रेस ने इस बिजनेसमैन को बनाया था हमसफर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

YRKKH हुआ TRP रिपोर्ट से बाहर, जानें पहले नंबर पर किसका नाम?
Bigg Boss 19 की तान्या मित्तल का नया बखेड़ा, डिजाइनर ने लगाया गंभीर आरोप