
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। बिग बॉस ने हाल ही में सभी घरवालों के सामने इस शो के दो हफ्ते एक्सटेंड होने की घोषणा की थी। इसे सुनकर ज्यादा कंटेस्टेंट्स को खुशी नहीं हुई। इसी बीच बीते दिनों घर से बेघर हुए उमर रियाज (Umar Riaz) को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही है। वैसे, आपको बता दें कि उमर फिनाले के कुछ समय पहले ही एविक्ट हो गए है और इससे उन्हें झटका भी लगा। दरअसल, उनकी एक गलती उन्हें भारी पड़ गई, जिसका अंजाम ये हुआ कि उन्हें शो से बाहर आना पड़ा। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उमर ने अपने फैंस से लाइव सेशन के जरिए इंटरएक्ट किया। इस दौरान फैंस उमर को सपोर्ट करते नजर आए। उमर ने इस लाइव सेशन के दौरान बिग बॉस टीम को भी शुक्रिया कहा। वहीं, शो के होस्ट सलमान के लिए कुछ बातें कहीं।
सलमान खान के लिए उमर रियाज ने कहा
उमर रियाज फिलाने से पहले घर से बेघर होने पर काफी भड़के हुए है। उन्होंने सलमान खान के लिए कहा - शो में अगर सलमान खान से डांट भी खानी पड़ती तो मैं खा लेता। अगर वो गुस्से में थप्पड़ भी मार देते तो खा लेता, इस सोच के साथ की सलमान भाई ने मारा है। उन्होंने दुखी मन से कहा कि वे चाहते थे कि बिग बॉस की ट्रॉफी इस बार वे घर लेकर आए, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बता दें कि शो में उमर स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट थे। जब वो शो पर आए थे तब उन्हें लोग आसिम रियाज के भाई के तौर पर जानते थे। लेकिन शो में रहते हुए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई।
टिकट टू फिनाले टास्क
नॉमिनेशन टास्क में अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) और रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के खिलाफ घरवालों ने वोट किया और उनसे टिकट टू फिनाले छीन कर शो से एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट किया गया। ये सुनते ही दोनों के चेहरा का रंग उड़ गया। रश्मि और अभिजीत के साथ साथ निशांत भट (Nishant Bhat), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी शो ने बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए।
- बता दें कि शो की शुरुआत 2 अक्टूबर 2021 को हुई थी। ये सीजन काफी ट्विस्ट्स एंड टर्न्स से भरपूर रहा। जहां शुरुआत में इस सीजन में घर को दो हिस्सों में जंगल और बिग बॉस के आलीशान घर में बांटा गया तो वहीं मिड सीजन में कई पुराने चेहरों की घर में एंट्री हुई। बिग बॉस का फिनाले अब 30 जनवरी को होगा।
ये भी पढ़ें
Amrapali Dubey Birthday: ऐसा मिला था इस भोजपुरी हीरोइन को पहला ब्रेक, रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड
Fatima Sana Shaikh Birthday: 'दंगल गर्ल' को शादी पर नहीं है विश्वास, Aamir Khan से जुड़ा नाम
Bigg Boss 15: कोरोना की चपेट में आए बिग बॉस, पूरी टीम हुई क्वारंटाइन, अब कैसे चलेगा शो?
Mohit Malik का 9 महीने का बेटा कोरोना पॉजिटिव, Nakuul Mehta-Kishwer Merchant के बच्चे भी संक्रमित
इतने स्क्वेयर फीट में फैला है Hrithik Roshan का आलीशान घर, कुछ इस तरह रखा है सजाकर, Inside Photos
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।