Bigg Boss 16 से निकाले जाएंगे यौन शोषण का आरोप झेल रहे साजिद खान! दुविधा में फंसे सलमान

Published : Oct 14, 2022, 08:08 PM IST
Bigg Boss 16 से निकाले जाएंगे यौन शोषण का आरोप झेल रहे साजिद खान! दुविधा में फंसे सलमान

सार

#MeToo के तहत सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगने से पहले तक साजिद खान ने 'डरना जरूरी है', 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2', 'हिम्मतवाला' और 'हमशकल्स' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। लेकिन आरोप लगने के बाद उन्हें 'हाउसफुल 4' के डायरेक्शन से हटा दिया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में एंट्री लेने के बाद से लगातार विवादों में चल रहे साजिद खान (Sajid Khan) को शो से बाहर निकाला जा सकता है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि एक सप्ताह के अंदर साजिद को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और इस मांग को शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने मंजूर कर लिया है। दावा यहां तक किया जा रहा है कि सलमान खान के सामने दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है।

सलमान के सामने स्थिति नाजुक

रिपोर्ट में सलमान खान के क्लोज फ्रेंड के हवाले से लिखा है, "सलमान खान के लिए स्थिति बेहद नाजुक है। क्योंकि वे साजिद की बहन फराह खान (Farah Khan) के बेहद करीब हैं। फराह ने सलमान खान से मदद मांगा था और वे अच्छी नीयत से उनकी मदद भी कर रहे थे। लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था कि दांव उनके लिए उल्टा पड़ जाएगा।" 

खबर का पहलू यह भी है

एक अन्य रिपोर्ट में साजिद खान के बिग बॉस से निकाले जाने कीई खबर को बेबुनियाद बताया गया है। इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "ये सब अफवाह हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है।  साजिद खान के 'बिग बॉस 16' से बाहर निकाले जाने की खबर में कोई सच्चाई नहीं है। वे वहां शो के लिए गए हैं और शो के नियमों के तहत ही उन्हें एलिमिनेट किया जाएगा। ये सब अफवाहें उनसे बदला लेने के इरादे से फैलाई गई हैं।"

2018 में लगा था साजिद पर बैन

साजिद खान पर 2018 में इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने फ़िल्में निर्देशित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, सालभर बाद ही 2019 में यह प्रतिबंध हटा दिया गया था। इसके अलावा आरोपों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। अंदरूनी सूत्रों के हवाले से यह भी लिखा गया है कि साजिद खान के पास फिर से काम शुरू करने और खुद के लिए कमाई का अधिकार है।

10 महिलाओं ने लगाया साजिद पर आरोप

साजिद खान पर #MeToo के तहत 10 महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है, जिनमें पत्रकार करिश्मा उपाध्याय, एक्ट्रेस अहाना कुमरा, शर्लिन चोपड़ा, डिम्पल पॉल, सलोनी चोपड़ा, रशेल व्हाइट, सिमरन सूरी, दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान, मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी शामिल हैं। इन्हीं सब आरोपों को देखते हुए सोना मोहपात्रा, देवोलिना भट्टाचार्जी, उर्फी जावेद, तनुश्री दत्ता, शर्लिन चोपड़ा, सलोनी चोपड़ा, यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल तक साजिद खान को शो से निकालने की मांग कर चुकी हैं।

और पढ़ें...

अक्षय की 'रामसेतु' और अजय की 'थैंक गॉड' को टक्कर देने आ रही साउथ के सुपरस्टार की फिल्म, आ गई रिलीज डेट

प्रभास की 'ADIPURUSH' पर भड़का साउथ इंडियन स्टार, बताया क्यों हो रही 500 Cr में बनी इस फिल्म की किरकिरी?

Karwa Chauth पर राहुल वैद्य ने छुए पत्नी दिशा परमार के पैर, सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

महीने भर में सुष्मिता सेन के भाई-भाभी की शादीशुदा जिंदगी में फिर तूफ़ान, राजीव सेन ने चारू असोपा को किया ब्लॉक!

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

New OTT Releases: जनवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं 9 नई फ़िल्में और सीरीज, जानिए क्या कहां देखें?
The 50: फाइनल हुए 42 कंटेस्टेंट्स, इसमें 10 वो जो मचा चुके बिग बॉस में गदर