Bigg Boss OTT: हिना खान ने अक्षरा से पूछा आप घर में किसे टारगेट करना चाहेंगी, एक्ट्रेस ने लिया इस शख्स का नाम

Published : Aug 24, 2021, 11:27 AM ISTUpdated : Aug 24, 2021, 11:38 AM IST
Bigg Boss OTT: हिना खान ने अक्षरा से पूछा आप घर में किसे टारगेट करना चाहेंगी, एक्ट्रेस ने लिया इस शख्स का नाम

सार

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में इस हफ्ते स्पेशल गेस्ट के तौर पर हिना खान (Hina Khan) नजर आने वाली हैं। शो में हिना मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लगने वाली हैं। इसी बीच, अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिना खान घरवालों से बातचीत कर रही हैं। 

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में इस हफ्ते स्पेशल गेस्ट के तौर पर हिना खान (Hina Khan) नजर आने वाली हैं। शो में हिना मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लगने वाली हैं। इसी बीच, अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिना खान घरवालों से बातचीत कर रही हैं। इस दौरान हिना खान ने हर एक कंटेस्टेंट से सवाल किया कि अगर अगले हफ्ते उन्हें किसी को टारगेट करने का मौका मिला तो किसे निशाने पर लेंगे। इस पर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) समेत सभी कंटेस्टेंट ने अलग-अलग लोगों के नाम बताए। 

 

हिना खान ने सबसे पहले अक्षरा सिंह से पूछा कि अगले हफ्ते के लिए आप किसे टारगेट करना चाहेंगी। इस पर अक्षरा ने शमिता शेट्टी का नाम लिया। अक्षरा ने कहा कि वो मिर्ची जैसी तीखी हैं और अक्सर मुझे चुभती रहती हैं। अक्षरा की बात सुनकर शमिता शेट्टी का चेहरा देखने लायक था। वहीं जब राकेश बापट से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिव्या अग्रवाल का नाम लिया। राकेश ने कहा- मुझे दिव्या ने बहुत हर्ट किया है और हाल ही में उन्होंने मुझे स्टंट के काबिल समझा। वहीं शमिता शेट्टी ने भी दिव्या अग्रवाल का नाम लिया। 

ज्यादातर कंटेस्टेंट ने शमिता को किया टारगेट : 
बिग बॉस के ज्यादातर कंटेस्टेंट ने शमिता शेट्टी का नाम लिया। इनमें प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, और दिव्या अग्रवाल ने भी शमिता को ही टारगेट करने का फैसला किया। बता दें कि इससे पहले रिद्धिमा पंडित ने राकेश बापट को शमिता शेट्टी का पालतू कुत्ता बताया था। बिग बॉस के घर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रिद्धिमा पंडित शमिता शेट्टी की नकल उतारती नजर आती हैं। इसके साथ ही वो कहती हैं कि राकेश बापट तो उसका पालतू कुत्ता है। 

शमिता और राकेश की शादी कराना चाहते हैं कंटेस्टेंट : 
बता दें कि घरवाले शमिता शेट्टी और राकेश बापट की शादी कराने की बात भी कह चुके हैं। कुछ दिनों पहले दिव्या अग्रवाल को रिद्धिमा पंडित और निशांत भट्ट के साथ मिलकर राकेश बापट की टांग खींचते हुए देखा गया था। दिव्या अग्रवाल कहती हैं राकेश के सपने टूट गए। वहीं निशांत कहते हैं कि उन्हें कहीं और सोना था लेकिन ये तो कुछ और ही हो गया। इस पर रिद्धिमा पंडित ने कहा कि राकेश बापट शमिता के बिस्तर पर शिफ्ट होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ​​मुस्कान जट्टाना ने उनसे ये मौका छीन लिया।

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज