
मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में इस हफ्ते स्पेशल गेस्ट के तौर पर हिना खान (Hina Khan) नजर आने वाली हैं। शो में हिना मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लगने वाली हैं। इसी बीच, अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिना खान घरवालों से बातचीत कर रही हैं। इस दौरान हिना खान ने हर एक कंटेस्टेंट से सवाल किया कि अगर अगले हफ्ते उन्हें किसी को टारगेट करने का मौका मिला तो किसे निशाने पर लेंगे। इस पर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) समेत सभी कंटेस्टेंट ने अलग-अलग लोगों के नाम बताए।
हिना खान ने सबसे पहले अक्षरा सिंह से पूछा कि अगले हफ्ते के लिए आप किसे टारगेट करना चाहेंगी। इस पर अक्षरा ने शमिता शेट्टी का नाम लिया। अक्षरा ने कहा कि वो मिर्ची जैसी तीखी हैं और अक्सर मुझे चुभती रहती हैं। अक्षरा की बात सुनकर शमिता शेट्टी का चेहरा देखने लायक था। वहीं जब राकेश बापट से यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने दिव्या अग्रवाल का नाम लिया। राकेश ने कहा- मुझे दिव्या ने बहुत हर्ट किया है और हाल ही में उन्होंने मुझे स्टंट के काबिल समझा। वहीं शमिता शेट्टी ने भी दिव्या अग्रवाल का नाम लिया।
ज्यादातर कंटेस्टेंट ने शमिता को किया टारगेट :
बिग बॉस के ज्यादातर कंटेस्टेंट ने शमिता शेट्टी का नाम लिया। इनमें प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, और दिव्या अग्रवाल ने भी शमिता को ही टारगेट करने का फैसला किया। बता दें कि इससे पहले रिद्धिमा पंडित ने राकेश बापट को शमिता शेट्टी का पालतू कुत्ता बताया था। बिग बॉस के घर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रिद्धिमा पंडित शमिता शेट्टी की नकल उतारती नजर आती हैं। इसके साथ ही वो कहती हैं कि राकेश बापट तो उसका पालतू कुत्ता है।
शमिता और राकेश की शादी कराना चाहते हैं कंटेस्टेंट :
बता दें कि घरवाले शमिता शेट्टी और राकेश बापट की शादी कराने की बात भी कह चुके हैं। कुछ दिनों पहले दिव्या अग्रवाल को रिद्धिमा पंडित और निशांत भट्ट के साथ मिलकर राकेश बापट की टांग खींचते हुए देखा गया था। दिव्या अग्रवाल कहती हैं राकेश के सपने टूट गए। वहीं निशांत कहते हैं कि उन्हें कहीं और सोना था लेकिन ये तो कुछ और ही हो गया। इस पर रिद्धिमा पंडित ने कहा कि राकेश बापट शमिता के बिस्तर पर शिफ्ट होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मुस्कान जट्टाना ने उनसे ये मौका छीन लिया।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।