Bigg Boss OTT: तो क्या मेकर्स अब रेखा पर लगाना चाहते हैं दांव, सलमान खान को ये काम करने में करेगी मदद

Published : Aug 18, 2021, 08:23 AM IST
Bigg Boss OTT: तो क्या मेकर्स अब रेखा पर लगाना चाहते हैं दांव, सलमान खान को ये काम करने में करेगी मदद

सार

सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें को मेकर्स ने गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा को शो में लाने और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है। 

मुंबई. सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें को मेकर्स ने गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रेखा (Rekha) को शो में लाने और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का फैसला लिया है। बता दें कि करन जौहर (Karan Johar) ने एक हफ्ते पहले ही शो की शुरुआत की, जिसमें अलग-अलग फील्ड के कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया है। ओटीटी वाला शो 6 हफ्ते चलेगा, जिसके बाद कुछ खास प्रतिभागियों के साथ बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की शुरुआत टीवी पर होगी। इस शो सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करेंगे।


पीपिंगमून की रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने रेखा को बड़ी जिम्मेदारी देना का फैसला लिया गया है। शो में रेखा को ट्री ऑफ फॉर्च्यून की जवाबदारी दी जाएगी, जो बिग बॉस ओटीटी के बचे हुए कंटेस्टेंट्स की एंट्री सलमान खान के शो यानी बिग बॉस 15 में कराएंगी। जिस दिन बिग बॉस 15 की शुरुआत होगी, उसी दिन रेखा बिग बॉस ओटीटी के कंटेट्सेंट्स का इंट्रोडक्शन सलमान खान से कराएंगी।


आपको बता दें कि रेखा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। लेकिन वे बॉलीवुड के फंक्शन्स और इवेंट्स में अक्सर शामिल होती रहती है। कुछ दिनों पहले ही वे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट भी दिए थे। उन्होंने अपनी ही फिल्मों के गानों पर शो में धमाकेदार परफॉर्मेंस भी दी थी। वहीं, खबर है रेखा डायरेक्टर संजयलीला भंसाली की वेब सीरिज हीरा मंडी में भी नजर आने वाली है। करीब 8 एपिसोड की इस वेब सीरिज में रेखा के अलावा माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आएंगी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की