Taarak Mehta : नए मेहता साहब के आते ही शैलेश लोढ़ा ने लिखा कुछ ऐसा कि लोग पूछने लगे सवाल

शैलेश लोढ़ा पिछले 14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टाइटल किरदार निभा रहे थे। वे इस रोल से घर-घर में इस कदर पॉपुलर हुए कि लोग उन्हें उनके असली नाम से कम मेहता साहब के नाम से ज्यादा जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka oolta Chashmah) में अपना रिप्लेसमेंट कन्फर्म होने के बाद शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने सोशल मीडिया पर एक Cryptic पोस्ट साझा की है, जिसे शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर तंज के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, शैलेश ने अपनी बात एक कविता के माध्यम से रखी है और उन्होंने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है। फिर भी सोशल मीडिया यूजर्स वाकायदा पोस्ट पर कमेंट कर दावा कर रहे हैं कि वे उनकी इस पोस्ट का मतलब समझ गए हैं।

क्या लिखा है शैलेश लोढ़ा ने अपनी पोस्ट में?

Latest Videos

शैलेश लोढ़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा था, "आज के इंसान पर एक ताज़ा व्यंग्य कविता-  मेरा ही चेहरा सब से बड़ा हो, यार तुम कितने असुरक्षित और डरे हो। परिभाषा तक नहीं जानते ईमान की, इतनी बार अपना कहा बदलते हो, कीमत तो पता ही नहीं ज़ुबान की। अगर तुम में आत्मा होती तो पूछता, क्या कभी उसे टटोला था, वैसे एक सवाल ज़रूर है, आख़री बार तुमने सच कब बोला था?" इसके आगे शैलेश ने शैलेश की शैली को हैशटैग किया है। खास बात यह है कि शैलेश ने बाद में इस कविता में कैप्शन को एडिट किया और उसमें में 'आज के इंसान पर' पर शब्द हटा दिए हैं।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स

शैलेश की कविता पढ़ने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "हमें पता है कि आपकी कविता का मतलब क्या है?" एक यूजर ने लिखा है, "असित मोदी जी को बोला गया है।" एक यूजर का कमेंट है, "हर बार आपकी कविता पढ़के मुझे ऐसा क्यों लगता है कि आप असित मोदी सर को ही इनडायरेक्टली ये बोल रहे हो।" एक यूजर ने पूछा है, "ये व्यंग्य दिलीप जोशी के लिए है या असित मोदी के लिए?"

क्या शैलेश और असित के बीच है अनबन?

शैलेश लोढ़ा ने जब से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ा है, तभी से मीडिया में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।  कुछ  दिनों पहले असित मोदी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे बता रहे थे कि वे नहीं चाहते कि कोई भी शो छोड़े। इसके आगे उन्होंने शैलेश लोढ़ा को लेकर कहा था कि उनका पेट भर गया था। इससे पहले यह खबर भी आई थी कि शैलेश लोढ़ा की शो के जेठालाल यानी दिलीप जोशी से नहीं बन रही थी। इसलिए उन्होंने शो छोड़ा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था 14 साल काम करने के बावजूद वे उन्हें पर्याप्त फुटेज ना मिलने से परेशान थे और उन्होंने शो छोड़ने का फैसला ले लिया। लेकिन उनके शो छोड़ने की असली वजह क्या है, यह तो खुद शैलेश लोढ़ा या असित मोदी ही बता सकते हैं, जो अब तक खुलकर सामने नहीं आई है।

और पढ़ें...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए तारक मेहता की एंट्री पर भड़के लोग, बोले- बंद कर दो शो

BIGG BOSS 16 में बॉयफ्रेंड के साथ निकाह पढ़ेंगी राखी सावंत? सलमान खान कर सकते हैं कन्यादान

'फिल्म इंडस्ट्री वालों को सिर्फ वर्जिन लड़की चाहिए, जब महिमा चौधरी ने खोला था बॉलीवुड का काला चिट्ठा

सनी देओल ने ना फिल्म की, ना ही साइनिंग अमाउंट लौटाया, प्रोड्यूसर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi