Taarak Mehta को पीछे छोड़ TRP लिस्ट में Naagin 6 ने बनाई जगह, जानें टॉप-10 में कौन-कौन से सीरियल

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejaswwi Prakash) इन दिनों कलर्स टीवी के शो नागिन 6 (Naagin 6) में नजर आ रही हैं। नागिन 6 के पहले एपिसोड ने ही रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी हासिल की है। 

मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विनर रहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejaswwi Prakash) इन दिनों कलर्स टीवी के शो नागिन 6 (Naagin 6) में नजर आ रही हैं। नागिन 6 के पहले एपिसोड ने ही रिकॉर्ड तोड़ टीआरपी हासिल की है। एकता कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि नागिन 6 के पहले एपिसोड को रिकॉर्ड टीआरपी मिली है। इस शो ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' को भी पीछे छोड़ दिया है। 

नागिन 6 (Naagin 6) के पहले एपिसोड को 2.1 TRP रेटिंग मिली है। टॉप- 10 में यह शो 8वें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब रहा है। उम्मीद है कि यह शो जल्द ही टॉप-5 में भी जगह बनाने में कामयाब रहेगा। नागिन 6 की कहानी जरा हटके है। इसे कोरोना से जोड़कर बनाया गया है, जिसमें नागिन अपने बदले के लिए नहीं बल्कि देश के लिए लड़ती नजर आएगी। नागिन के सीजन 6 में तेजस्वी प्रकाश और महक चहल नागिन बनी हैं। इसके अलावा सिम्बा नागपाल भी हैं। 

Latest Videos

नागिन में होगा असुर का खात्मा : 
नागिन 6 (Naagin 6) के 26 फरवरी को आने वाले एपिसोड में महामारी वाली कहानी दिखाई जाएगी। पूरे देश में महामारी फैल गई है। ऐसे में ऋषभ शादी से इनकार कर देगा। ऋषभ बोलता है कि देश में महामारी फैली है। हर कोई परेशान है ऐसे में मैं शादी नहीं कर सकता हूं। लेकिन घरवालों के प्रेशर में वो शादी के लिए हां कहता नजर आ सकता है। वहीं, नागिन (महक चहल) अपने पहले असुर का खात्मा करती दिखाई देगी। प्रोफेसर (मनित जौरा) इस पर खुश नजर आएंगे। वो बोलेंगे कि आखिर नागिन ने पहले असुर का खात्मा कर ही दिया। इसके बाद वो अगले असुर को मारने का प्लान बनाएंगे।

नागिन बन नर्वस थी तेजस्वी प्रकाश : 
अपने इस नए इस सीरियल के बारें में बात करते हुए तेजस्वी (Tejaswwi Prakash) ने एक इंटरव्यू में कहा था- जब मुझे नागिन (Naagin 6) ऑफर किया गया था, तब मैं रोमांचित, लेकिन नर्वस थी। इस शो की विरासत बड़ी है और यह भारतीय टेलीविजन के सबसे बेहतरीन शोज में से एक रहा है। नए सीजन में नागिन भी वक्त के साथ बदल गई है और पूरी मानवता को एक बहुत बड़े खतरे से बचाने के मिशन पर है। इस सीजन में रोमांच अपने चरम पर होगा और एकता मैम के साथ पहली बार जुड़ने पर मैं इससे बेहतर शो नहीं मांग सकती थी। 

TRP में टॉप-10 सीरियल : 

पोजिशनसीरियलरैंकिंग
1अनुपमा3.5
2गुम है किसी के प्यार में2.8
3ये हैं चाहतें2.7
4इमली2.6
5ये रिश्ता क्या कहलाता है2.5
6कुमकुम भाग्य2.3
7उड़ारियां2.2
8नागिन 62.1
9भाग्यलक्ष्मी2.1
10साथ निभाना साथिया2.0

ये भी पढ़ें :
बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

बॉलीवुड का वो डायरेक्टर, जो बेटी के साथ अफेयर को लेकर रहा चर्चा में, वायरल हुई थी किसिंग कंट्रोवर्सी

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा