Hina Khan के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, 24 घंटे मास्क पहन फैमिली को संभाल रही अदाकारा, फैंस बोले-आप फाइटर हो

Published : Jan 08, 2022, 11:32 PM IST
Hina Khan के पूरे परिवार को हुआ कोरोना, 24 घंटे मास्क पहन फैमिली को संभाल रही अदाकारा, फैंस बोले-आप फाइटर हो

सार

हिना खान ने अपनी कुछ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। उन्होंने अपना मास्क उतार रखा है। उनके फेस पर निशान बन गया है। वो एक वॉरियर की तरह अपनी फैमिली का ख्याल रख रही हैं। अभिनेत्री ने एक नहीं बल्कि पांच तस्वीर शेयर की है। 

मुंबई. कोरोना वायरल (Corona Virus) और ओमीक्रोन (omicron) देशभर में तेजी से फैल रहा है। इसकी चपेट में टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan) का पूरा परिवार भी आ गया है। वहीं, हिना खान की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अदाकारा इन दिनों अपने परिवार को संभाल रही हैं उनकी देखभाल भी कर रही हैं। अभिनेत्री अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को पॉजिटिव और स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है।

हिना खान ने अपनी कुछ इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। उन्होंने अपना मास्क उतार रखा है। उनके फेस पर निशान बन गया है। वो एक वॉरियर की तरह अपनी फैमिली का ख्याल रख रही हैं। अभिनेत्री ने एक नहीं बल्कि पांच तस्वीर शेयर की है। जिसमें इस मुश्किल दौर में भी वो फन करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने लिखा, ' कठोर सच: इन दिनों लाइफ और इंस्टाग्राम दोनों ही ज्यादातर अच्छी फोटोज और अच्छे विजुअल के बारे में हैं। लेकिन जब ये 2020x2 (2022) है तो मुझे लगता है कि वास्तविकता 2020 से दोगुनी कठिन है। जब फैमिली के सभी मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव हो जाएं और सिर्फ आपकी रिपोर्ट निगेटिव आए तो आपको 24x7 मास्क और सैनिटाइज़र के साथ तैयार रहना होगा और पूरे परिवार की देखभाल करनी होगी। ये कहना सेफ है कि पीछे निशान होंगे... ठीक उसी तरह जैसे मुझे 24/7 मास्क पहनने के बाद मिले हैं।'

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा ये पोस्ट आपको बताने के लिए है कि कोशिश ही काफी है। आइये हम सब इससे फिर से लड़ने की कोशिश करें। ये भी बीत जाएगा।' इसके साथ ही हिना ने तस्वीर को लेकर बताया कि वो ये सेल्फी बाथरूम में ली हैं। क्योंकि घर में सभी कोरोना पॉजिटिव हो तो हर समय मास्क पहनकर खुद का बचाव करना पड़ता है।

कोरोना की दूसरी लहर में हिना खान भी कोविड-19 की शिकार हो चुकी हैं। पिछले वक्त जब उनके पिता की हार्ट अटैक से निधन हुआ तो वो कश्मीर में शूटिंग कर रही थी। वो वहां से आनन फानन में आई और कोरोना से संक्रमित हो गई। उन्हें इस बात का मलाल था कि जिस वक्त उन्हें मां के साथ होना चाहिए था वो एक कमरे में बंद थी। बता दें कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

और पढ़ें:

SHILPA SHETTY साड़ी में अपनी अदाओं से फैंस पर गिराती हैं बिजली, देखें एक्ट्रेस के 7 हसीन लुक

ग्लैमर इंडस्ट्री में कोरोना विस्फोट, काम्या पंजाबी-तन्मय वेकारिया और प्रतीक बब्बर हुए कोरोना पॉजिटिव

JACQUELINE FERNANDEZ और चंद्रशेखर के KISS की नई फोटो वायरल,अदाकारा ने की अपील मेरी प्राइवेसी का रखे ख्याल

PREV

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस