
मुंबई। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के कंटेस्टेंट रहे सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं। दोनों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली हो। हालांकि, इन तस्वीरों की सच्चाई कुछ और ही है। बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के ब्रेकअप की खबरों के बाद इनके फैंस बेहद दुखी थे। हो सकता है उन्हीं में से किसी ने उनकी तस्वीरों को एडिट करते हुए ये काम किया है।
अरुणिता-पवनदीप को साथ देखना चाहते हैं फैंस :
पिछले हफ्ते ही यह खबर आई थी कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल का ब्रेकअप हो चुका है। इस खबर से इनके फैंस काफी निराश हैं। जब से पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के ब्रेकअप की खबर सामने आई है तभी से इनके फैंस सोशल मीडिया पर बोल रहे हैं कि वो इन्हें साथ में देखना चाहते हैं। बता दें कि पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वो इनके किसी फैन ने ही एडिट करके बनाई हैं। हालांकि, इन तस्वीरों पर अभी तक पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
पवनदीप विनर तो अरुणिता रहीं फर्स्ट रनरअप :
बता दें कि इंडियन आइडल 12 की मशहूर कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) कोलकाता की रहने वाली हैं। वो जी बांग्ला टीवी शो सारेगामापा लिटिल चैम्प 2013 की विनर भी रह चुकी हैं। पूरे शो के दौरान अरुणिता के साथ उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन का नाम जोड़ा जाता रहा। पवनदीप राजन जहां सीजन 12 के विनर बने वहीं अरुणिता कांजीलाल फर्स्ट रनरअप रहीं। जीत के बाद पवनदीप ने एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए कहा- मैं बहुत अच्छा फील नहीं कर रहा हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि इस ट्राफी के सभी हकदार थे। सभी ने अपनी तरफ से बेहतरीन परफॉर्मेंस दी।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 15: पति की गोद में बैठ सरेआम रोमांस करने लगी Rakhi Sawant तो सकपका गए ये लोग, ऐसा था रिएक्शन
Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल
17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।