
मुंबई। दंगल टीवी के पॉपुलर शो 'रंजू की बेटियां' (Ranju Ki betiyan) के सेट पर अयूब खान, दीपशिखा नागपाल, रूपल त्यागी, करण खंडेलवाल, जीवांश चड्ढा और रीना कपूर ने जन्माष्टमी (Janmashtami) सेलिब्रेट की। मुंबई के पास नायगांव में स्थित रामदेव स्टूडियो में इस शो की शूटिंग चल रही है, जहां जन्माष्टमी का स्पेशल सीक्वेंस फिल्माया गया। श्रीकृष्ण के जन्म का जश्न मनाने वाला महापर्व जन्माष्टमी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल के लिए भी काफी अहमियत रखता है। दीपशिखा ने बताया कि दंगल टीवी के साथ यह मेरा फर्स्ट शो है, जो इतना पॉपुलर हुआ है। शो का कॉन्सेप्ट अलग है और बेहतरीन कहानी को पेश किया जा रहा है इसलिए दर्शक इस शो और मेरे कैरेक्टर को बहुत प्यार दे रहे हैं।
दीपशिखा नागपाल के मुताबिक, मैं इस शो में जो किरदार इसमें निभा रही हूं, वह दूसरे किरदारों की तुलना में बहुत डिफरेंट है। मेरे रोल ललिता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस कैरेक्टर में मुझे काफी एक्सप्लोर करने का मौका भी मिल रहा है। इस शो में गुड्डू मिश्रा (अय्यूब खान) को मैं बहुत चैलेंज देती हूं।
बता दें कि जन्माष्टमी का सीक्वेंस फिल्माने के दौरान दीपशिखा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दीपशिखा ने बताया कि मैं जन्माष्टमी के दिन ही पैदा हुई थी। मुझे लगता है कि कृष्ण भगवान से कुछ कनेक्शन है मेरा। कोरोना लॉकडाउन की वजह से लाइफ काफी स्लो हो गई थी लेकिन अब फेस्टिवल सीजन लौट रहा है। राखी के बाद अब जन्माष्टमी और बाकी त्योहार भी आने वाले हैं। मैं सभी लोगों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं। आप खुश रहें सुरक्षित रहें।
जन्माष्टमी पर कुछ कांड करने वाली है ललिता :
दीपशिखा के मुताबिक, रंजू की बेटियां के सेट पर उनकी बेटियां राधा कृष्ण बनकर डांस कर रही हैं लेकिन ललिता राधा बनकर फंक्शन में बिना वजह के नहीं गई है, वो कुछ कांड करने वाली है जिसका खुलासा मैं अभी नही करूंगी। दंगल टीवी मेरे लिए बहुत लकी चैनल रहा है। मैंने पहली बार दंगल के साथ इस शो में काम किया और मेरा किरदार ललिता हाउस होल्ड नाम बन गया है। मैं दंगल टीवी पर एक शो क्राइम अलर्ट प्रोड्यूस भी कर रही हूं।
लहंगा-चोली में दिखी बुलबुल :
वहीं, इस शो में बुलबुल मिश्रा का रोल कर रही रूपल त्यागी ने बताया कि मुझे लहंगे चोली में देखकर दर्शक हैरान रह जाएंगे क्योंकि इस सीरियल में मैं ऐसे कपड़े नहीं पहनती। घर के लोग मुझे लड़का मानते हैं। लेकिन हम जन्माष्टमी का जश्न मना रहे हैं। घर मे पूजा हो रही है इसलिए बुलबुल का सजना संवरना तो बनता है। वहीं, अयूब ख़ान ने कहा कि ''मैं इंडस्ट्री से 35 सालों से जुड़ा हुआ हूं। इस सीरियल की कहानी सुनते ही मैंने इस में अदाकारी करने का इरादा कर लिया था। शो की स्टोरी दिल को छू लेने वाली है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।