Kapil Sharma शो में पहुंचेंगे Shark Tank india के 'शार्क्‍स' , कैटरीना कैफ को लेकर कही ये बड़ी बात

Published : Jan 27, 2022, 06:22 PM ISTUpdated : Jan 27, 2022, 06:23 PM IST
Kapil Sharma शो में पहुंचेंगे Shark Tank india के 'शार्क्‍स' , कैटरीना कैफ को लेकर कही ये बड़ी बात

सार

कपिल शर्मा शो के मेकर्स ने इसके कई प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। एक प्रोमो में कपिल शर्मा सभी शार्क्स को इंट्रोडक्शन कराते हुए नजर आते हैं। इसके बाद  पीयूष बंसल जो लेंसकार्ट के मालिक हैं उनसे कपिल शर्मा पूछते हैं कि पीयूष भाई आप अपने ही ब्रांड के चश्मा पहनते हैं।

मुंबई. टीवी पर इन दिनों बेहद ही फेमस रियलिटी शो  'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank india) आ रहा है। यह एक नए कॉन्सेप्ट पर आधारित शो है जिसमें बिजनेस और स्टार्टअप को लेकर कंटेस्टेंट आते हैं और 'शार्क्स' के सामने अपने आइडिया रखते हैं। इस शो में 7 शार्क हैं यानी बड़े उद्योगपति। ये सातों कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) बतौर गेस्ट आने वाले हैं। अपने-अपने बिजनेस में महारात हासिल करने वाले ये गेस्ट कपिल शर्मा में खूब मस्ती करते दिखाई देंगे।

शो के मेकर्स ने इसके कई प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। एक प्रोमो में कपिल शर्मा सभी शार्क्स को इंट्रोडक्शन कराते हुए नजर आते हैं। इसके बाद  पीयूष बंसल जो लेंसकार्ट के मालिक हैं उनसे कपिल शर्मा पूछते हैं कि पीयूष भाई आप अपने ही ब्रांड के चश्मा पहनते हैं। जिस पर पीयूष कहते हैं कि हां बिल्कुल। फिर कपिल शर्मा कहते हैं कि मुझे याद है कि आपने पहली बार कैटरीना कैफ ब्रांड एबेंसडर चुना। आपने कैटरीना को ही क्यों चुना। क्या आपकी यह बिजनेस स्ट्रैटजी थी या फिर पर्सनल स्ट्रैटजी। जिस पर पीयूष समेत सारे शार्क्स हंस देते हैं। फिर कपिल बोलते हैं कि क्या आपको विक्की के बारे में पता नहीं था। इस पर  भारतपे के फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर कहते हैं कि इनका चश्मा पहनकर कैटरीना कैफ को क्लियरिटीआ गई कि विक्की अच्छा लड़का है और शादी कर लीं। यह सुनकर वहां मौजूद सारे शार्क्स हंसने लगते हैं।

कपिल शर्मा विनिता से भी करेंगे मजाक

कपिल शर्मा शुगर कॉस्मैटिक की को-फाउंडर विनिता सिंह से भी मजाक करते हैं, वह पूछते हैं कि अगर आपके पति की शर्ट पर लिपस्टिक का निशान हो तो आप पति पर शक करती हैं या आपको लगता है कि वह प्रॉडक्ट टेस्टिंग कर रहे हैं। इस पर विनिता कहती हैं कि मैं सबसे पहले लिपस्टिक के ब्रांड का पता लगाती हूं कि वह किसी और ब्रांड की लिपस्टिक का तो टेस्ट नहीं करके आए।

कई प्रोमो हुए जारी

इसके अलावा भी कई प्रोमो जारी किए गये हैं। प्रोमो देखकर पता चल जाता है कि कपिल शर्मा के शो में शार्क्स का एक अलग चेहरा नजर आने वाला है, जो दुनिया नहीं जानती है। बिजनेसमैन अपनी हाजिर जवाबी से कपिल को भी हैरान करने वाले हैं।

और पढ़ें:

BHAGYASHREE की बेटी इस फिल्म से करने जा रही डेब्यू, HUMA QURESHI के साथ नजर आएंगी 26 साल की AVANTIKA

बेटी-दामाद के तलाक से पूरी तरह टूट गए हैं Rajinikanth, दोनों को दोबारा साथ लाने के लिए कर रहे ये काम

Mouni Roy Wedding Pics: सिंदूर से वरमाला तक, देखें मौनी रॉय की शादी की हर एक रस्म की PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

The 50 के महल की 8 PHOTOS, कब शुरू होगा शो और फाइनल कंटेस्टेंट्स कौन-जानें सबकुछ
Bigg Boss OTT Update: क्या हमेशा के लिए बंद हुआ शो! चौंका देगी सामने आई वजह