KBC 13: हॉट सीट पर बैठकर Amitabh bachchan का पोल खोलने वाले इस बच्चे ने जीते इतने रुपए

 छठी क्लास में पढ़ने वाले आराध्य गुप्ता रोल ओवर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए। मंगलवार को सबसे तेज जवाब देकर यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले आराध्य हॉट सीट पर पहुंच गए, लेकिन टाइम खत्म होने की वजह से बुधवार को एक बार फिर नजर आएं। 

'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) में  स्टूडेंट वीक चल रहा है। स्टूडेंट स्पेशल में ज्ञान से भरे बच्चे आ रहे हैं। जिन्हें देखकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैरान हो जाते हैं। इतना ही नहीं वो बच्चों के साथ मजा-मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं। बुधवार के एपिसोड में छठी क्लास में पढ़ने वाले आराध्य गुप्ता रोल ओवर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए। मंगलवार को सबसे तेज जवाब देकर यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले आराध्य हॉट सीट पर पहुंच गए, लेकिन टाइम खत्म होने की वजह से बुधवार को एक बार फिर नजर आएं। 

आराध्य बनना चाहते हैं पत्रकार

Latest Videos

इस एपिसोड में आराध्य ने अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। बच्चे ने सदी के महानायक से इतना सवाल-जवाब किया कि वो डर गए। उन्हें बोलना पड़ा कि भईया ये हमारी पोल खो देगा। दरअसल आराध्य टीवी  जर्नलिस्ट बनाना चाहते हैं। क्योंकि वो अपनी मां का सपना पूरा करना चाहते हैं।  आराध्य की मां रेशु गुप्ता ने मास कॉम कर रखा है। लेकिन वो पत्रकार नहीं बन पाई। तो उन्होंने मां की ख्वाहिश पूरा करने की ठानी है। 

एलेक्सा को लेकर पूछा आराध्य ने बिग बी  से सवाल

आराध्य हॉट सीट से ही अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया। उसने बिग बी से पूछा कि आपकी मैथ में कितने नंबर आए थे। तब उन्होंने कहा कि मैं मैथ में कमजोर था। इसके बाद आराध्य ने एलेक्सा के बारे मं पूछा कि जब मैम (जया बच्चन) एलेक्सा से कुछ पूछती हैं तो क्या आप ही यस मैम बोल देते हैं। जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा कि ये मेरा पोल खोल देगा। वैसे हम एलेक्सा का प्रयोग नहीं करते हैं। इसके अलावा  और सवाल पूछे।

12 लाख 50 हजार जीते आराध्य ने 

अमिताभ बच्चन को सवालों से परेशान करने वाले आराध्य कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए सवालों का भी शानदार ढंग से जवाब दिया। उन्होंने 12 लाख 50 हजार रुपए जीते। जो उन्हें 18 साल होने पर मिलेगा। 

और पढ़ें: 

Rajkummar Rao और Patralekha पहुंचे मुंबई, एयरपोर्ट पर इश्क फरमाते नजर आए ये पावरकपल

 

Kartik Aaryan ने करण जौहर से अनबन को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- काम के नैतिकता से नहीं करता समझौता

शाहिद कपूर की एक्शन फिल्म 'BULL' इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक, सामने आई रिलीज डेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts