KBC 13: Amitabh Bachchan के हाथों हरभजन की पिटाई होने वाली है, जानें इरफान पठान ने ऐसा क्यों बोला

Published : Dec 17, 2021, 10:35 PM IST
KBC 13: Amitabh Bachchan के हाथों हरभजन की पिटाई होने वाली है, जानें इरफान पठान ने ऐसा क्यों बोला

सार

शो में बिग बी ने भज्जी से पूछा कि उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता था। उनका जवाब देते हुए क्रिकेटर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। भज्जी ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। 

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सीजन का आखिरी एपिसोड 17 दिसंबर यानी आज प्रसारित हुआ। 'शुक्रिया शुक्रवार' में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और इरफान पठान (Irfan pathan) पहुंचे। गेम के दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) इनके साथ मस्ती-मजाक करते दिखाई दिए। दोनों क्रिकेटर्स ने अपने जीवन के कई खास पलों को बिग बी से साझा किया। 

सचिन तेंदुलकर से भज्जी को लगता था डर
शो में बिग बी ने भज्जी से पूछा कि उन्हें सबसे ज्यादा डर किससे लगता था। उनका जवाब देते हुए क्रिकेटर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। भज्जी ने सचिन तेंदुलकर से जुड़ा ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। स्पिनर हरभजन सिंह  ने बताया कि एक दिन नेट में मैं उन्हें (सचिन तेंदुलकर) बॉलिंग कर रहा था। 1998 की बात है वो मेरा पहला मैच था। मैंने उन्हें बॉल फेंका तो उन्होंने अपना सिर हिलाया। मैंने देखा, लेकिन मैंने कुछ नहीं बोला। मैंने दोबारा उन्हें बॉल फेंकी, उन्होंने शॉट लगाया और फिर से अपना सिर हिलाया।

तेंदुलकर को बॉल डालने के दौरान की कहानी भज्जी ने बताई
भज्जी ने आगे बताया कि इस बार वो उनके पास गए और पूछा पाजी आपने बुलाया तो उन्होंने कहा कि नहीं मैंने नहीं बुलाया। चलो आप बॉलिंग करो। मुझे लगा कि वो मुझे जानबूझकर ऐसे कर रहे हैं। मैंने दोबारा एक बॉल डाली, उन्होंने फिर सिर हिलाया और मैं दोबारा उनके पास पहुंच गया। उन्होंने मुझसे पूछा, ‘तू ठीक है?' इस बार मैं पीछे ही रहा। बाद में मुझे पता चला कि वो उनकी आदत थी और वो सिर हिलाकर अपना हेलमेट ठीक करते हैं। ये सुनकर बिग बी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। 

सेट पर अमिताभ बच्चन ने खेला क्रिकेट 
वहीं सेट पर इरफान पठान ने बिग बी को बोला कि मैंने कई लीजेंड के साथ क्रिकेट खेली है। एक ख्वाहिश रह गई है कि यहां मौजूद लीजेंड के साथ मैच खेलूं। जिस पर अमिताभ बच्चन क्रिकेट खेलने को तैयार हो गए। भज्जी को बॉलिंग दिया गया और महानायक ने बल्ला थामा। इरफान कमेंट्री करने लगे। इस दौरान फास्ट बॉलर इरफान ने कहा कि,' अब अमिताभ बच्चन के हाथों हरभजन की पिटाई होने वाली है।' जिसे सुनकर भज्जी और बिग बी चौंक जाते हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन भज्जी के बॉल चौका लगाते हैं।

कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन खत्म
कौन बनेगा करोड़पति के अंतिम हफ्ते में इरफान पठान और हरभजन सिंह चैरिटी के लिए 25 लाख रुपए जीते। शो को खत्म करने के दौरान बिग बी भावुक नजर आए और जल्द मिलने का वादा करते हुए इसे समाप्त किया। 

और पढ़ें:

RICHA CHADHA BIRTHDAY: ऋचा चड्ढा को जर्नलिस्ट बनाना चाहते थे माता-पिता, बन गई वो एडल्ट एक्ट्रेस 'शकीला'

AKSHAY KUMAR ने कपिल शर्मा शो में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी का उड़ाया मजाक, देखें VIDEO

JACQUELINE FERNANDEZ-नोरा फतेही ने सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने की बात कबूली, इन 2 एक्ट्रेस का नाम भी आया सामने

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले OTT पर कहां देखें, कितनी है प्राइज मनी, जानिए सबकुछ
कोर्ट मैरिज के 2 महीने बाद सारा खान ने हिंदू रीति रिवाज से की दूसरी शादी, बनी 'रामायण' के लक्ष्मण की बहू