इस एपिसोड में आई कंटेस्टेंट बबीता ने एक करोड़ रुपए जीते। वे एक स्कूल में खाना पकाती हैं, जिसके अवज में उन्हें 1500 रुपए मासिक दिया जाता है।
मुंबई. 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 24वां एपिसोड गुरुवार को टेलिकास्ट किया गया। इसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन कर रहे हैं। ये एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। क्योंकि इस एपिसोड में आई कंटेस्टेंट बबीता ने एक करोड़ रुपए जीते। वे एक स्कूल में खाना पकाती हैं, जिसके अवज में उन्हें 1500 रुपए मासिक दिया जाता है। महाराष्ट्र के अमरावती से आने वाली बबीता ने शो से एक करोड़ रुपए जीत कर घर वापसी की। ऐसे में बता रहे हैं उनसे पूछे गए वो 15 सवाल, जिनके जवाब देकर कंटेस्टेंट बनीं करोड़पति...
जवाब- शहद, एक हजार रुपए के लिए पूछा गया था ये सवाल।
जवाब- उरी, दो हजार रुपए के लिए पूछा गया था सवाल।
जवाब- सौ साल, तीन हजार रुपए के लिए था प्रश्न।
जवाब-घोड़ा, पांच हजार रुपए के लिए पूछा गया था सवाल।
जवाब- चावल का आटा, 10 हजार रुपए के लिए बिग बी ने पूछा था सवाल।
जवाब- बैंजो, 20 हजार रुपए के लिए पूछा गया था प्रश्न।
जवाब- बंगाली, 40 हजार रुपए के लिए खेला गया था सवाल।
जवाब- चूड़ामणि, 80 हजार रुपए के लिए बबीता से पूछा गया था ये सवाल।
जवाब- भंडारदरा, 1.60 लाख के लिए था सवाल।
जवाब- सचिन तेंदुलकर, 3.20 लाख रुपए के लिए खेला गया था प्रश्न।
जवाब- गोपाल हरि देशमुख, 6.40 लाख रुपए के लिए अमिताभ बच्चन ने पूछा था सवाल।
जवाब- गुजरात, 12.50 लाख रुपए के लिए था सवाल।
जवाब- यूएसएसआर, इस प्रश्न ने बबीता को दिए थे 25 लाख रुपए।
जवाब- मार्कण्डेय पुराण, 50 लाख के इस सवाल का जवाब बबीता को नहीं पता था इसलिए उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल करके प्रश्न को फ्लिप कर लिया था। इसके अवज में था नीचे दिया गया प्रश्न...
जवाब- बी आर अंबेडकर।
जवाब- जहीर देहलवी, ये प्रश्न 1 करोड़ के लिए पूछा गया था। बता दें, बबीता को इस सवाल का जवाब भी नहीं पता था, जिसके कारण उन्होंने आस्क दी एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और सही जवाब देकर करोड़पति बन गईं।
जवाब- बिहार, 7 करोड़ के लिए पूछा गया था सवाल। बता दें, चोटी की कोटी के सवाल का जवाब कंटेस्टेंट को पता था लेकिन वे इसके जवाब पर पूरी तरह से श्योर नहीं थीं। इसके चलते उन्होंने शो से क्वीट करने का फैसला लिया। क्योंकि अगर वो इस सवाल का जवाब देतीं और गलत होता तो वे 6.40 लाख पर आ जातीं और उन्हें इसी रकम के साथ घर वापसी करनी पड़ती।
यह भी पढ़ें...KBC 11: 1500 रुपए कमाने वाली ये कंटेस्टेंट बनी करोड़पति, 'दास्तान-ए-गदर' को लेकर पूछा गया था एक करोड़ का सवाल
यह भी पढ़ें...KBC 11: खिचड़ी पकाने वाली केबीसी की ये कंटेस्टेंट बनी करोड़पति, भगवान के लिए बनाना चाहती हैं घर