KBC 13: अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ से एक आदत को लेकर पूछा सवाल, जवाब सुनते ही ऐसा था बिग बी का रिएक्शन

अमिताभ बच्चन का टीवी का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 के शानदार शुक्रवार एपिसोड में बॉलीवुड के दो दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ नजर आने वाले हैं। इससे जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है।

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का टीवी का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 (KBC 13) को ऑडियंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये रियलिटी शो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस शो के चाहने वाले को बता दें कि जल्द ही इसमें बॉलीवुड के दो दिग्गज स्टार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि शो में हफ्ते में ज्यादातर दिन आम कंटेस्टेंट गेम खेलते नजर आते हैं, वहीं शानदार शुक्रवार एपिसोड में शुक्रवार के दिन सेलेब्रिटी मेहमान बनकर आते है और बिग बी  के सामने हॉटसीट पर बैठकर गेम खेलते है। सेलेब्स द्वारा जीती रकम को किसी समाज कल्याण से जुड़े कार्य के लिए दिया जाता है। शो का एक मजेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बी, जैकी श्रॉफ से पूछे गए एक सवाल का जवाब सुनकर ठहाका लगाकर हंसते नजर आ रहे हैं


इस बार शानदार शुक्रवार एपिसोड के दौरान सवाल-जवाब के अलावा बिग बी और सुनील शेट्टी-जैकी श्रॉफ के बीच दिलचस्प मस्ती भरे पल भी देखने को मिलेंगे। सामने आए प्रोमो में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ से उनकी बीडू बोलने वाली अजीब भाषा के पीछे की वजह पूछते हैं। साथ ही वे ये भी पूछते हैं कि यह भाषा उन्होंने कहां से सीखी? जैकी इसका बेहद दिलचस्प जवाब देते हैं। जैकी कहते हैं- पहले तो ये एरिया अपना... फिर आप भी थे.... हम लोग तो बाद में आए हैं। इसके बाद अमिताभ को जबरदस्त अंदाज में फिल्मी डायलॉग बोलते और जैकी श्रॉफ को ताली बजाते हुए भी देखा जा सकता है।


वर्कफ्रंट की बात
बात जैकी श्रॉफ के वर्कफ्रंट की करें तो वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वे आखिरी बार सलमान खान की फिल्म राधे में नजर आए थे। उनकी आने वाली फिल्मों में अतिथि भूतो भव:, फिरकी, विवश, सूर्यवंशी शामिल है। वहीं बात सुनील शेट्टी की करें तो फिल्म हेलो इंडिया में नजर आएंगे। वैसे, सुनील इन दिनों साउथ की फिल्मों में ज्यादा एक्टिव है। 

 

ये भी पढ़े- जब खुद के बिकिनी पोस्टर देख होश खो बैठी थी करीना कपूर की सास, इस वजह से आनन-फानन में हटवाने पड़े थे सारे

ये भी पढ़े- क्या वाकई में अबतक की सबसे डिफरेंट फिल्मों में से एक होगी Tiger Shroff की Heropanti 2, ऐसे हुआ खुलासा

ये भी पढ़े- तो क्या Kangana Ranaut इसलिए बनाने जा रही है थलाइवी का दूसरा पार्ट, इस बार इस बात पर किया जाएगा फोकस
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'