KBC 13: अमिताभ के शो में पहुंचे सहवाग-गांगुली, वीरू ने पाकिस्तान को लेकर कही ऐसी बात कि हंसी नहीं रोक पाए दादा

Published : Aug 31, 2021, 07:38 PM IST
KBC 13: अमिताभ के शो में पहुंचे सहवाग-गांगुली, वीरू ने पाकिस्तान को लेकर कही ऐसी बात कि हंसी नहीं रोक पाए दादा

सार

कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में जल्द ही टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस एपिसोड से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन वीरू और दादा से हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं।

मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में जल्द ही टीम इंडिया के दो दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस एपिसोड से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन वीरू और दादा से हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। नए प्रोमो में बिग बी सहवाग से गाना सुनाने को कहते हुए पूछते हैं कि क्या वो मैदान में बैटिंग करते वक्त भी गाना गाते थे? जवाब में सहवाग किशोर कुमार का गाना 'चला जाता हूं किसी कि धुन में' गाने लगते हैं।

 

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे ग्रेग चैपल पर कोई गाना डेडिकेट करना हो तो कौन सा होगा? इस पर सहवाग ने बगल में बैठे सौरव गांगुली की ओर मस्तीभरे अंदाज में देखते हुए कहा- अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी..आपका क्या होगा जनाब-ए-आली। सहवाग के ऐसा करने पर गांगुली और बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बता दें कि गांगुली और ग्रैग चैपल को लेकर काफी खबरें आई थीं। कहा जाता है कि ग्रैग चैपल ने ही गांगुली का करियर खराब किया।

थोड़ी देर बाद अमिताभ बच्चन ने सहवाग से पूछा- अगर टीम इंडिया पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से मैच जीतती है तो आप टीम के लिए कौन-सी दो लाइन कहेंगे। इस पर सहवाग ने बिग बी की ही एक फिल्म शहंशाह का फेमस डायलॉग सुनाते हुए कहा- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह। हम तो बाप हैं ही उनके। बता दें कि यह एपिसोड 3 सितंबर को आएगा।

KBC में जल्द दिखेंगी दीपिका पादुकोण : 
बता दें कि केबीसी का 13वां सीजन 23 अगस्त से शुरू हुआ है। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट्स अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। वहीं, शो को दर्शकों के बीच और पॉपुलर बनाने के लिए मेकर्स ने खास प्लानिंग की है और इसी प्लानिंग के तहत अब इसमें खास सेलेब्रिटी को इनवाइट किया गया है। जल्द ही इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज