क्या आप जानते हैं KBC के तीसरे सवाल का जवाब, भारत के केंद्र शासित प्रदेश से जुड़ा था प्रश्न

देश का सबसे चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 12 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा केबीसी प्रसारित हो रहा है और इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस शो के रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल कोरोना वायरस से जुड़ा था।

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 3:13 AM IST

मुंबई. देश का सबसे चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 12 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा केबीसी प्रसारित हो रहा है और इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस शो के रजिस्ट्रेशन का पहला सवाल कोरोना वायरस से जुड़ा था। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरा सवाल आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म 'बाला' से पूछा गया था। अब इसका तीसरा सवाल भी पूछा जा चुका है। 

दादरा और नगर हवेली के साथ किस जगह को मिलाकर भारत के सबसे नए केंद्र शासित प्रदेश का गठन किया गया। 

a. दमन और दीव

b. लक्षद्वीप

c. कच्छ

d. मिनिकॉय द्वीप

बता दें, हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 का रजिस्ट्रेशन प्रोमो लॉन्च हुआ था। इस वीडियो को दंगल फेम नितेश तिवारी ने घर बैठे-बैठे ही डायरेक्ट किया है। इस साल 'कौन बनेगा करोड़पति' का कैंपेन है- हर चीज को ब्रेक लग सकता है, सपनों को नहीं। गौरतलब है कि अमिताभ 22 मई तक हर रात एक नया सवाल पूछेंगे। केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने वाले प्रतियोगियों को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे।

ये है केबीसी 12 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

सोनी लिव ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्टर

-सोनी लिव ऐप को खोलें

-केबीसी लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन सवाल का जवाब दें

-जो फॉर्म सामने आए उसमें अपनी डिटेल्स भरें

-सबमिट करें

-इसके बाद आपकी स्क्रीन पर 'केबीसी रजिस्ट्रेशन को कंप्लीट करने के लिए धन्यवाद' ऐसा मैसेज शो होगा।

Share this article
click me!