
मुंबई. टीवी के मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी (Khatron Ke Khiladi 12) सीजन 12, जिसका लंबे समय से फैन्स इंतजार कर रहे है, को लेकर नई खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो नए सीजन की फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है। हालांकि, अभी सभी प्रतिभागियों के नाम सामने नहीं है, लेकिन कुछ खास कंटेस्टेंट्स के नामों पर मुहर पर लग गई, जिनके नाम को लेकर लंबे समय से अफवाह थी। आपको बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ही शो को होस्ट करेंगे। इस बार कुछ प्रतिभागियों के नाम सामने आए है, जिन्हें शो में देखकर फैन्स क्रेजी हो जाएंगे।
टीवी की ये बहुएं होगी शो का हिस्सा
आपको बता दें कि इस बार के खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में जिन प्रतिभागियों का नाम सामने आया है, उनमें उन हीरोइनों का नाम भी शामिल है, जो टीवी शोज में बहुओं का किरदार निभआकर घर-घर में फेमस हुई। सबसे पहले बात करते है, ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी शिवांगी जोशी का। शिवंगी का नाम काफी दिनों सुर्खियों में था कि वे शो के सीजन 12 की प्रतिभागी होगी। उन्होंने बताया कि वे अपने करियर में पहली बार किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रही है, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित है। उन्होंने बताया कि इस शो के जरिए वे अपने डर पर काबू पाने की कोशिश करेंगी। वे होस्ट रोहित शेट्टी से मुलाकात करने को लेकर भी काफी क्रेजी है। वहीं, टीवी की किन्नर बहू के नाम से फेमस रुबीना दिलाइक भी इस बार शो का हिस्सा है। बता दें कि रुबीना इससे पहले सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी है।
साउथ अफ्रीका में होगी 12वें सीजन की शूटिंग
आपको बता दें कि शिवांगी जोशी और रुबीना दिलाइक के अलावा इस बार शो में श्रृति झा, चेतन पांडे, राजीव अदातिया, तुषार कालिया, फैजल शेख भी खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 के प्रतिभागी होंगे। इनके अलावा अन्य कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषणा भी जल्द की जाएगी। वहीं, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के नए सीजन की शूटिंग जल्द ही साउथ अफ्रीका में शुरू होगी। बता दें कि पिछले सीजन यानी सीजन के 11 के विनर अर्जुन बिजलानी रहे थे।
करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।