Lock Upp के विनर बन सकते हैं मुनव्वर फारूकी, यहां देख सकते हैं कंगना के शो का ग्रैंड फिनाले

Published : May 07, 2022, 04:51 PM ISTUpdated : May 07, 2022, 04:59 PM IST
Lock Upp के विनर बन सकते हैं मुनव्वर फारूकी, यहां देख सकते हैं कंगना के शो का ग्रैंड फिनाले

सार

कंगना रनौत का शो 'लॉकअप'विवाद के बावजूद अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। एकता कपूर का यह शो काफी  पॉप्युलर हुआ। ग्रैंड फिनाले 7 मई यानी आज होनी है। छह कंटेस्टेंट फाइनल में से आज कोई एक इस शो का विजेता होगा।

मुंबई. कंगना रनौत (kangana ranaut) का पहला रिएलिटी शो 'लॉकअप' काफी फेमस हुआ। इस शो ने कई शो को टीआरपी में पीछे छोड़ दिया। आज इस शो का ग्रैंड फिनाले होना है।  मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला, पायल रोहतगी, अंजलि अरोड़ा, आजमा फल्लाह और शिवम शर्मा ये छह कैदी फिनाले में जगह बना ली है। इस शो का विजेता कौन होगा इसके लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला और पायल रोहतगी में कड़ी टक्कर है। बताया जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी का पलड़ा काफी भारी है। इसके पीछे वजह यह कि वोटिंग के आधार पर वो पिछले कई हफ्ते से नंबर वन पर बने हुए हैं। फिनाले वीक में भी 2.1 मिलियन वोट मिले थे। प्रिंस नरूला समेत बाकी कैदी के वोट इसके आसपास भी नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मुनव्वर फारूकी लॉकअप सीजन 1 के पहले विजेता होंगे।

ऑल्ट बालाजी व एमएक्स प्लेयर पर होगा प्रसारण

चलिए बताते हैं लॉकअप का ग्रैंड फिनाले कहां और कब देख सकते हैं। इस शो का ग्रैंड फिनाले आज यानी शनिवार को रात 10.30 बजे होना है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी व एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

कंगना समेत कई सेलेब्स फिनाले में आ सकते हैं नजर

ग्रैंड फिनाले में पुराने कैदी जो जेल से बाहर आ चुके हैं वो भी शामिल होंगे। इसके अलावा कंगना के साथ कुछ और सेलेब्स मंच पर दिखाई दे सकते हैं। शो के विनर को कितनी रकम मिलेगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है।

ऑल्ट बालाजी ,एमएक्स प्लेयर पर केस है दर्ज

बता दें कि हैदराबाद पुलिस ने कथित कंटेंट चोरी के आरोप में ऑल्ट बालाजी ,एमएक्स प्लेयर और एंडेमोल शाइन पर एफआईआर दर्ज की है। हैदराबाद स्थित प्राइम मीडिया के प्रबंध निदेशक सनोबर बेग ने कंटेंट चोरी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया  है। केस दर्ज होने के बाद भी शो चलने पर सनोबर ने हैरानी जताई।

और पढ़ें:

साधारण परिवार से निकली एरिका फर्नांडिस हैं करोड़ों की मालकिन, जीती हैं लग्जरी लाइफ

हील्स और हॉट ड्रेस में उर्फी जावेद इस स्टाइल में बैठीं कि यूजर लेने लगे मजे

किम शर्मा दूसरी शादी के लिए हुईं रेडी, ब्यॉफ्रेंड लिएंडर पेस करेंगी कोर्ट मैरिज!

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल