गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, बोले- मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मामा के साथ खेलें

हाल ही में कृष्णा अभिषेक मनीष पॉल के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मामा गोविंदा के साथ अपने रिश्ते और झगड़े पर बात की। कृष्णा ने इमोशनल होते हुए अपनी इच्छा जाहिर की और कहा कि वे अपने बच्चों को मामा के साथ खेलते देखना चाहते हैं। 

मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो'  (The Kapil Sharma Show) में सपना का किरदार निभा रहे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) वैसे तो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में जब एक शो पर उनसे मामा गोविंदा (Govinda) के साथ संबंधों को लेकर बात हुई तो वे इमोशनल हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चों को गोविंदा के साथ खेलते देखना चाहते हैं। गौरतलब है कि गोविंदा और कृष्णा के संबंध पिछले करीब 6 साल से बिगड़े हुए हैं। दोनों एक-दूसरे से बात करना तो दूर, एक-दूसरे के सामने आने से भी बचते हैं।

गोविंदा मामा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं : कृष्णा

Latest Videos

होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल के पॉडकास्ट के दौरान जब कृष्णा से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा तो वे इमोशनल हो गए। कृष्णा ने कहा, "बात यह है कि जब मैं इंटरव्यू में कुछ बोलता हूं तो चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है। गोविंदा मामा मैं आपसे वाकई बेहद प्यार करता हूं और आपको बहुत याद करता हूं। आपको कभी भी ख़बरों या दूसरी चीजों पर विश्वास नहीं करना चाहिए कि मीडिया में क्या आ रहा है और क्या लिखा जा रहा है। मैं एक चीज बहुत ज्यादा मिस करता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ खेलें। मैं इसे बहुत मिस करता हूं। उन्हें मेरे बच्चों के साथ खेलना चाहिए। मैं जानता हूं कि वह भी मुझे बहुत याद करते हैं। हमेशा याद करते हैं।"

माफी मांगने की बात कह चुके कृष्णा अभिषेक

इससे पहले एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा था, "मैं अपने मामा और मामी को बहुत प्यार करता हूं। मैं उनसे माफी चाहता हूं। मैंने कई बार कोशिश की। लेकिन वे मेरी माफी स्वीकार नहीं करेंगे। यही दिक्कत है। मैं नहीं जानता कि जब मैं उनके बच्चे की तरह हूं तो वे मुझे माफ़ करने को तैयार क्यों नहीं हैं। मैंने कई इंटरव्यू में कहा कि हम अपने मुद्दों का हल निकाल लेंगे और उन्होंने भी ऐसा कहा है। लेकिन हम अब भी आमने-सामने हैं।"

क्या है गोविंदा-कृष्णा के बीच का विवाद

2016 में गोविंदा और कृष्णा के पारिवारिक झगड़े ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यह सब तब शुरू हुआ, जब गोविंदा की पत्नी सुनीता को महसूस हुआ कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह  ने अपने एक ट्वीट में उनके पति और फैमिली को 'पैसों के लिए नाचने वाले लोग' कहकर अपमानित किया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जाता है कि कपिल के शो के एक एपिसोड में कृष्णा का दिया बयान 'मैंने गोविंदा को मामा रखा है।' गोविंदा को खटक गया था और उन्होंने उनसे बात करनी बंद कर दी। तब से जब भी गोविंदा कपिल के शो पर आते हैं, कृष्णा वहां से गायब हो जाते हैं।

और पढ़ें...

लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे 'अर्जुन रेड्डी' फेम राहुल रामकृष्ण , रोमांटिक फोटो के साथ दी खुशखबरी

सोशल मीडिया यूजर ने गलती से सुनील शेट्टी को बताया गुटखा किंग, भड़के एक्टर ने कहा-भाई तू अपना चश्मा एडजस्ट कर

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

पृथ्वीराज: अक्षय कुमार बोले- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो मेरे रौंगटे खड़े हो गए थे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts