कृष्णा अभिषेक का खुलासा - पिता की तेरहवीं से पहले ही काम पर लौटना पड़ा था, शो के मेकर्स ने भेज दिया था बुलावा

Published : May 11, 2022, 08:30 PM IST
कृष्णा अभिषेक का खुलासा - पिता की तेरहवीं से पहले ही काम पर लौटना पड़ा था, शो के मेकर्स ने भेज दिया था बुलावा

सार

कृष्णा अभिषेक के पिता आत्मप्रकाश शर्मा का जब निधन हुआ, तब वे 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में काम कर रहे थे। उनके मुताबिक, शो के मेकर्स ने कटरीना कैफ की डेट मिलने की वजह से उन्हें 10वें दिन ही काम पर बुला लिया था।

मुंबई. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की मानें तो उन्हें अपने पिता के निधन के 10वें दिन ही काम पर लौटना पड़ा था। दरअसल, कृष्णा हाल ही में होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

उस वक्त 'कॉमेडी नाइट बचाओ' कर रहे थे कृष्णा

कृष्णा ने मनीष से बात करते हुए कहा, "मैंने यह कभी नहीं बताया। मेरे पिता को कैंसर था। उस वक्त मैं 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' (Comedy Nights Bachao) कर रहा था। अंतिम संस्कार हो चुका था। चैनल के लोग मेरे पास आए और बोले कि वह मजबूर है, क्योंकि उन्हें कटरीना कैफ की डेट मिल गई थी। मैंने उन्हें बताया कि अभी तो मेरे पिता की तेरहवीं भी नहीं हुई है, मैं परफॉर्म नहीं कर सकता। लेकिन टेलीकास्ट होना था और वह वे मेरे बगैर नहीं कर सकते थे। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि 'काम करते रहो। वे भगवान कृष्ण के भक्त थे और उनके विचार मेरे साथ हैं।" कृष्णा ने आगे कहा, "मैं गया और परफॉर्म किया। कटरीना मेरी हालत जानती थीं। मेरे परफॉर्मेंस के बाद सभी ने मुझे स्टैंडिंग ओवेशन दिया था।"

पिता को नहीं बताया कि उन्हें कैंसर था

कृष्णा के अनुसार, उनके पिता को कैंसर तब डिटेक्ट हुआ था, जब वे 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' कर रहे थे। बकौल कृष्णा, "मैं आपको बता नहीं सकता कि वह 8 महीने मैंने कैसे बिताए। मैंने पापा को नहीं बताया कि उन्हें कैंसर है। वह सेहत को लेकर बहुत सतर्क रहते थे। उन्होंने पूरी जिन्दगी योग किया और कभी अस्पताल नहीं गए। वे जन्माष्टमी के दिन पैदा हुए थे। उन्होंने मुझे कृष्णा नाम दिया। 75 साल की उम्र में जन्माष्टमी के दिन ही उनका निधन हो गया। कृष्णा के पिता आत्मप्रकाश शर्मा का निधन अगस्त 2016 में हुआ था।

जब डिप्रेशन में चले गए थे कृष्णा

इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे कृष्णा ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में यह भी बताया कि पहले प्रोजेक्ट के बाद जब दो साल तक उनके पास काम नहीं था तो वे डिप्रेशन में चले गए थे। यहां तक कि उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। उस बुरे दौर में उनके मामा गोविंदा (Govinda) मदद के लिए आगे आए थे।

और पढ़ें...

गोविंदा के साथ रिश्ते को लेकर इमोशनल हुए कृष्णा अभिषेक, बोले- मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मामा के साथ खेलें

4 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे कमल हासन , उनकी एक्शन थ्रिलर विक्रम के ट्रेलर की रिलीज डेट आई सामने

1150 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली KGF Chapter 2 की आंधी में नहीं टिक पाई Beast, कई थिएटर्स से हटी विजय की फिल्म

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ का आंकड़ा

दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में जैकलीन फर्नांडीज, धोखाधड़ी केस में चल रही जांच के बीच मांगी विदेश जाने की इजाजत

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

 

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज