49 साल की एक्ट्रेस को कामवाली ने टांग पकड़कर खींचा, दर्द से चिल्लाते देख पति बोला- मैंने ही उसे पैसे दिए थे

Published : Sep 12, 2022, 01:38 PM IST
49 साल की एक्ट्रेस को कामवाली ने टांग पकड़कर खींचा, दर्द से चिल्लाते देख पति बोला- मैंने ही उसे पैसे दिए थे

सार

'यस बॉस' में शाहरुख़ खान और 'कहो ना प्यार है' में अजय देवगन जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी यह एक्ट्रेस कई हिंदी फिल्मों में बतौर डांसर काम कर चुकी है और 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शोज में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी, एक्ट्रेस और डांसर कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी काम वाली बाई उन्हें पैर पकड़कर खींचती नजर आ रही है और वे दर्द से बुरी तरह चिल्ला रही हैं। कश्मीरा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "मुझे मसाज से नफरत है।" उनके वीडियो उनके चाहने वाले भी तरह-तरह के कमेंट करते हैं।

क्या है कश्मीर शाह के इस वीडियो में?

वीडियो में देख सकते हैं कि कश्मीरा चेयर पर बैठी हैं और एक महिला उनका मसाज कर रही है। लेकिन कश्मीरा के चेहरे के हावभाव देखकर समझ आ रहा है कि इस मसाज से उन्हें आराम कम, दर्द ज्यादा मिल रहा है। वे मसाज के लिए मना कर रही हैं। लेकिन महिला रुक नहीं रही है। बाद में कश्मीरा वहां से भागने की कोशिश करती हैं। लेकिन महिला उनकी टांग खींचकर उन्हें खींचने लगती है। इस पर कश्मीरा जोर-जोर से चीखती हैं कि उन्हें मसाज नहीं कराना है। लेकिन इसका भी कोई असर नहीं होता।

कृष्णा समेत दोस्तों ने किए मजेदार कमेंट्स

कश्मीरा के वीडियो पर कमेंट करते हुए उनके पति कृष्णा और दोस्तों ने मजेदार कमेंट किए हैं। कृष्णा ने लिखा है, "इसको मैंने ही पैसे दिए थे तुम्हे टॉर्चर करने के।" कश्मीरा की दोस्त तनाज ईरानी ने लिखा है, "OMG! जिन्हें मैं जानती हूं, उनमें आप संभवतः पहली स्टार होंगी, जो मसाज को एन्जॉय नहीं करती है।" कश्मीरा की ननद और कृष्णा की बहन ने कमेंट करते हुए लिखा है, "मुझे पता है कि तुम्हे मसाज से कितनी नफरत है, उसे मेरे पास भेज दो।"  कश्मीरा के दोस्त बख्तियार ईरानी ने पूछा है, "क्या दबा दिया दीदी? मेरी दोस्त दर्द में है।"

कई फिल्मों में किया कश्मीरा ने काम

49 साल की कश्मीरा शाह ने 'यस बॉस', 'साजिश', 'प्यार तो होना ही था', 'हिंदुस्तान की कसम', 'हेरा फेरी', ''दुल्हन हम ले जाएंगे', 'कहीं प्यार ना हो जाए', 'हॉलिडे', 'वेकअप सिड',  और 'क्यों हुआ अचानक' जैसी हिंदी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस का काम किया है। उन्होंने कई आइटम नंबर भी किए हैं। कश्मीरा शाह 'बिग बॉस 1' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। उन्होंने 'इस जंगल से मुझे बचाओ', 'बात हमारी पक्की है' और 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 4' जैसे रियलिटी शोज में भी काम किया है।

और पढ़ें...

रिया चक्रवर्ती ने जालीदार ड्रेस में दिए पोज, सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स बोले- क्या फायदा ऐसी खूबसूरती का?

'तारक मेहता...' छोड़ने के 5 साल बाद ऐसी दिखने लगीं 'दया भाभी', नई PHOTO में पहचान पाना भी हुआ मुश्किल

अमिताभ ने कर दिया था रणबीर की बहन संग काम करने से इनकार, ये 9 सेलेब्स भी साथ काम करने नहीं हुए राजी

कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?
Bigg Boss 19: घर से निकलते वक्त मालती चाहर ने किया बड़ा कांड, क्यों रोए प्रणित मोरे?